MP ATS: युवक की मौत मामले में मध्य प्रदेश एटीएस की बढ़ी मुश्किलें, टीम के 9 सदस्य सस्पेंड, जानें पूरा मामला

MP News: मृतक के परिजनों ने पुलिस पर युवक को धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि युवक ने खुद छलांग नहीं लगाई, उसे धक्का दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP ATS team 9 members suspended: गुरुग्राम में एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर युवक की मौत का मामले में मध्य प्रदेश एटीएस की मुश्किलें बढ़ गई है. दरअसल, एटीएस टीम के 9 सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया. हरियाणा पुलिस द्वारा एटीएस पर हत्या का केस दर्ज करने के बाद टीम के 9 सदस्यों को सस्पेंड किया गया है. 

बिहार का रहने वाला था हिमांशु

बता दें कि मृतक के परिजनों ने मप्र एटीएस पर हत्या का आरोप लगाया, जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने एटीएस पर हत्या का केस दर्ज किया है. हालांकि मध्य प्रदेश एटीएस का दावा है कि मृतक हिमांशु बिहार का रहने वाला था. जिसे टेरर फंडिंग और साइबर क्राइम से आरोपों पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. मामले की ज्यूडिशियल जांच शुरू हो गई है. एटीएस का दावा है कि हिमांशु भागने की कोशिश में गिरा.

परिजनों का मप्र एटीएस पर हत्या का आरोप

मृतक के परिजनों ने पुलिस पर युवक को धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि युवक ने खुद छलांग नहीं लगाई, उसे धक्का दिया गया. वहीं गुरुग्राम में मेडिकल बोर्ड टीम ने शव का पोस्टमॉर्टम कर दिया है.

ATS मध्य प्रदेश ने युवक को हिरासत में लिया था

मृतक की पहचान बिहार के रहनेवाले हिमांशु के तौर पर हुई थी. मृतक और पांच अन्य आरोपियों को साइबर क्राइम के मामले में धुनेला के पास एक सोसायटी से एटीएस मध्य प्रदेश ने हिरासत में लिया था.

Advertisement

मध्य प्रदेश एटीएस आरोपियों से गुरुग्राम के एक होटल के तीसरे मंजिल में स्थित एक कमरे में पूछताछ कर रही थी. एटीएस का दावा है कि हिमांशु ने पूछताछ के दौरान टॉयलट जाने का बहाना बनाया और होटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. उसे अस्पताल ले जाया गया,जहां उसकी मौत हो गई थी. 

ये भी पढ़े: Gold in World: भारत के मित्र देश में है सबसे ज्यादा 'गोल्ड का भंडार', यहां दुनिया का 72.41 फीसदी है सोना !

Advertisement
Topics mentioned in this article