यूपीआई ट्रांजेक्शन ने खोली ऑनलाइन सट्टे की पोल, माफिया तक पहुंचे पुलिस के हाथ

अशोकनगर में UPI transaction ने online betting racket की पोल खोल दी. पुलिस ने Azad Khan betting mafia समेत कई आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है. MP crime news में सामने आए इस केस में UPI scam India 2025 की तरह डिजिटल ट्रांजेक्शन का उपयोग सट्टे के लिए किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ashoknagar Online Bbetting Case: अशोकनगर में ऑनलाइन सट्टा कारोबार का जाल आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. लंबे समय से सट्टा माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही थी. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात सट्टा कारोबारी आजाद खान के इस कारोबार में शामिल होने का खुलासा किया है. दिलचस्प बात यह है कि पुलिस को इस पूरे रैकेट का खुलासा यूपीआई ट्रांजेक्शन के जरिए हुआ, जिसने पूरे नेटवर्क की परतें खोल दीं.

ऑनलाइन सट्टे पर बड़ी कार्रवाई

अशोकनगर पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा के निर्देश पर शहर में चल रहे अवैध ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कवर और एसडीओपी विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली रवि प्रताप सिंह चौहान ने एक विशेष टीम बनाई. टीम ने शहरभर में छापेमारी कर सट्टा नेटवर्क की जांच शुरू की.

मुखबिर की सूचना पर खुला रैकेट

5 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि शमशाद खान, निवासी आजाद मोहल्ला, ऑनलाइन सट्टे की आईडी बनाकर युवाओं में बांट रहा है. पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया. उसके मोबाइल की जांच में खुलासा हुआ कि ये आईडी राजीव जैन उर्फ राजू और विकास जैन से ली गई थीं. बैंक ट्रांजेक्शन में यह भी पाया गया कि सट्टे की रकम इरफान उर्फ मासूम के खाते में ट्रांसफर की जा रही थी. इसके बाद राजीव जैन उर्फ राजू के खिलाफ केस दर्ज किया गया. उसके मोबाइल और बैंक खातों की पड़ताल में कई संदिग्ध यूपीआई ट्रांजेक्शन सामने आए. 

ये भी पढ़ें- अमरूद के लिए 'महायुद्ध'! साले ने की जीजा की हत्या, थाना जाकर किया सरेंडर; जानें पूरा मामला 

Advertisement

मास्टरमाइंड आजाद खान का आया नाम

तकनीकी जांच और बैंक रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने 28 अक्टूबर को इरफान उर्फ मासूम को गिरफ्तार किया. इरफान से पूछताछ में सामने आया कि उसका लेनदेन आजाद खान उर्फ पप्पू टेलर, निवासी आजाद मोहल्ला, अशोकनगर से होता था. पुलिस ने जब आजाद खान के मोबाइल और बैंक की जांच की, तो यह साफ हो गया कि वही इस ऑनलाइन सट्टा गिरोह का असली मास्टरमाइंड है.

पुलिस की जांच जारी

पुलिस ने आजाद खान, इरफान, शमशाद और राजीव जैन सभी को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया है. साथ ही इनके बैंक ट्रांजेक्शन, यूपीआई पेमेंट और डिजिटल सट्टा आईडी की गहराई से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस रैकेट में और भी नाम जुड़ सकते हैं और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- NDTV PowerPlay: बिहार चुनाव में NDA क‍ितनी सीटें जीतेगा? अमित शाह ने कर दी भव‍िष्‍यवाणी