Lok Sabha Election: अशोक गहलोत ने BJP पर साधा निशाना, बोले-PM Modi के वादों पर जनता नहीं कर रही भरोसा

Bhopal: लोकसभा चुनाव के बीच अशोक गहलोत दिग्विजय सिंह के समर्थन में सभा करने के लिए एमपी आए. इस बीच उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भोपाल एयरपोर्ट पर अशोक गहलोत और जीतू पटवारी

Ashok Gehlot: राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व सीएम अशोक गहलोत शनिवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) और गुना (Guna) के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) पर और भाजपा पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. सभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि देशभर में INDI गठबंधन (INDI Alliance) के पक्ष में माहौल बन चुका है. मोदी के वादों पर जनता भरोसा नहीं कर रही है. इसलिए पूरे देश में लगातार मतदान प्रतिशत गिर रहा है. बता दें कि गुना लोकसभा सीट (Shivpuri Lok Sabha Seat) पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है.

गहलोत ने किया दावा

अशोक गहलोत ने दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के समर्थन में चुनावी प्रचार करते हुए कई सारे बड़े दावे किए. उन्होंने कहा कि आने वाले पांच चरणों में मतदान प्रतिशत और गिरने की आशंका है. मोदी सरकार को 10 साल में वादे पूरे होने का रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए. उन्होंने दावे के साथ कहा कि एनडीए की सरकार जा रही है, और INDI गठबंधन की सरकार आ रही है.

Advertisement

राजस्थान में डबल डिजिट में आएंगी कांग्रेस को सीट

राजस्थान में इंडी गठबंधन के जीत का दावा करते हुए गहलोत ने कहा कि इस बार प्रदेश में डबल डिजिट में सीट हासिल होगी. साथ ही उन्होंने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, 'मेरी सरकार की योजना को लगातार बंद कर रही है बीजेपी की सरकार. वहां के लोग हमारी योजनाओं को याद कर रहे हैं.'  

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Ujjain: महाकाल मंदिर में दर्शन के नाम पर आपस में भिड़े भक्त, जमकर चले लात-घूसे, देखें वीडियो

Advertisement

पीएम मोदी मांग रहे धर्म और पाकिस्तान के नाम पर वोट - गहलोत

अशोक गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और भाजपा सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पीएम को पहले अपने बयान को देखना चाहिए, वो क्या बोल रहे हैं आजकल. साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मोदी इस बार धर्म और पाकिस्तान के नाम पर वोट मांग रहे हैं. निर्वाचन आयोग पर भी गहलोत ने आरोप लगाया कि आयोग की भूमिका भी संदेह के घिरी हुई है.

ये भी पढ़ें :- MP Lok Sabha Election: पूर्व CM शिवराज की प्रतिष्ठा दांव पर: विदिशा में होगा 'मामा' बनाम 'दादा'

Topics mentioned in this article