विज्ञापन

एक गांव ऐसा, जहां सड़क-पानी-स्वास्थ्य सभी तोड़ देते हैं दम, बुनियादी जरूरतों के लिए तरस रहे लोग

Anuppur News in Hindi: अनूपपुर का गड़ाई टोला आज भी मूल सुविधाओं के लिए तरस रहा है. यहां लोगों के पास न सड़क है, न पानी है और न ही सही स्वास्थ्य सुविधाएं हैं. आइए आपको यहां के लोगों की परेशानी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

एक गांव ऐसा, जहां सड़क-पानी-स्वास्थ्य सभी तोड़ देते हैं दम, बुनियादी जरूरतों के लिए तरस रहे लोग
अनूपपुर में बैगा टोला में मूल सुविधाओं का बड़ा अभाव

Bad Condition in Anuppur: आजादी के 75 साल बाद भी अगर कोई समुदाय प्यासा है, बीमार है और अलग-थलग है, तो ये सिस्टम पर बड़ा प्रश्न चिह्न है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर जिले के कोतमा क्षेत्र का एक गांव गड़ाई टोला, आज भी बुनियादी जरूरतों के लिए तरस रहा है.गड़ाई टोला चोड़ी ग्राम पंचायत के भीतर बसा बैगा जनजाति का एक टोला, जहां तक न तो सड़क पहुंची है और न ही सरकार की योजना है. यह लगभग 150 - 200 बैगा आबादी वाला गांव हैं, लेकिन पीने का साफ पानी नहीं मिलना आज भी इनकी सबसे बड़ी परेशानी है.

टोले में जाने के लिए सड़क भी नहीं

टोले में जाने के लिए सड़क भी नहीं

बुजुर्गों ने बताई परेशानी

गांव के बुजुर्ग बताते है कि हम दो कुओं से पानी भरते हैं, लेकिन पानी पीने लायक नहीं है. बरसात में तो बिलकुल ही गंदा हो जाता है. इस गांव के बच्चे कुपोषण का शिकार हैं. लेकिन, न आंगनवाड़ी नियमित चलती है, न स्वास्थ्य जांच होती है. और रास्ता इतना खराब है कि बारिश के दिनों में लोग गांव से बाहर तक नहीं जा पाते हैं.

कुएं से गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं बैगा जनजाति के लोग

कुएं से गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं बैगा जनजाति के लोग

ये भी पढ़ें :- नक्सलियों के बिछाए IED की चपेट में आ गए CRPF कोबरा अधिकारी सागर बोराडे, KGH हिल्स ऑपरेशन में गंवाया अपना बायां पैर

टोले तक नहीं आती एंबुलेंस

एक स्थानीय महिला ने बताया कि हमारे गांव में कभी भी एंबुलेंस नहीं आती है. कभी कोई बीमार हो जाए, तो वहीं बिस्तर पर पड़े रहता है. बता दें कि यह कोई जंगल के बीच बसा इलाका नहीं है, बल्कि सरकारी दावों के मुताबिक विकसित भारत का हिस्सा है. लेकिन, यहां हालात ऐसे हैं जैसे समय थम गया हो.

ये भी पढ़ें :- न्याय की आस में भटक रही तीन बेटियों की मां, एक महीने बाद भी नहीं हुआ समाधान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close