रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी में जोरदार धमाका, हवा में उड़ी चिंगारियां, दहल गए यात्री, हाथ से छूट गया सामान   

Anuppur Train Blast: बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही एक मालगाड़ी में अनूपपुर स्टेशन पर जोरदार धमाका हुआ और हवा में चिंगारियां उड़ने लगीं. इससे स्टेशन पर मौजूद यात्री सहम गए, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Anuppur Train Blast News: मध्य प्रदेश के अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह कुछ सेकंड ऐसे रहे,  जिन्होंने वहां मौजूद हर यात्री की सांसें रोक दीं. अचानक हुए जोरदार धमाके और हवा में उड़ी चिंगारियों ने सबको हैरान कर दिया. यह हुआ बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही एक मालगाड़ी में. मालगाड़ी स्टेशन से गुजर रही थी, इस दौरान उसमें अचानक जोरदार धमाका हुआ और हवा में चिंगारियां उड़ने लगीं.

प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रीवा-चिरमिरी पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी. यात्री इधर-उधर चाय-नाश्ता कर रहे थे. धमाके की आवाज से सबको ऐसा लगा मानो जैसे स्टेशन पर बिजली गिर गई हो. मालगाड़ी के ठीक बगल में खड़ी रीवा-चिरमिरी पैसेंजर ट्रेन के यात्री बाल-बाल बचे गए. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची. ट्रेन को तुरंत प्लेटफॉर्म नंबर 4 के अतिरिक्त यार्ड में खड़ा कराया गया और हादसे की जांच शुरू की गई. 

ओवरलोडिंग बनी हादसे का कारण

प्रारंभिक जांच में ओवरलोडिंग को ही हादसे की मुख्य वजह बताया जा रहा है. मालगाड़ी में ओवरलोड कोयला भरा था, जो ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन तारों से छू गया. इससे तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ और एक के बाद एक तेज़ धमाके सुनाई देने लगे. हवा में चिंगारियां उड़ने लगीं और पूरा स्टेशन कुछ देर के लिए चमक उठा.

तो बड़ा हादसा होता 

जानकारी के मुताबिक, अगर कोयले की ऊंचाई कुछ इंच और होती, तो यह हादसा बड़ा हो सकता था. गनीमत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.  

Advertisement

ये खबरें भी पढ़ें...

लाड़ली बहनों को नहीं मिला शगुन, अब कब मिलेंगे, 1500 की शुरुआत कब से?

'2 करोड़ दो, तब उसे छोडूंगी', कटनी की युवती के चंगुल में कानपुर की महिला का हमसफर, प्रेम प्रसंग या हनी ट्रैप?

बिग बॉस फेम तान्या मित्तल ने चलाई कार्बाइड गन, वीडियो वायरल होते ही थाने पहुंचा मामला, क्या बढ़ेंगी मुश्किलें?

सांप ने तीन टुकड़ों में कटने के बाद युवती को दो बार डंसा, चंद मिनट में हो गई दर्दनाक मौत, जानें मामला

Advertisement
Topics mentioned in this article