नाती ने पत्नी के साथ मिलकर बुजुर्ग को लगाया 10 लाख का चूना, भरोसा जीतकर ठगा, अब जेल में मनेगी दंपति की दिवाली

Anuppur News: पुलिस का कहना है कि ठगी के आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

PF Fraud Case: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग कालरी कर्मचारी के साथ करीब 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में शामिल आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. 

जानकारी के अनुसार, फरियादी राजकुमार महरा (60) निवासी ग्राम मोहरी ने एक अक्टूबर को बिजुरी थाने में एक दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके नाती योगेश चन्द्रा और उसकी पत्नी हेमा चन्द्रा ने मनोज गुप्ता के साथ मिलकर पीएफ फंड निकलवाने का झांसा देकर 9 लाख 44 हजार रुपये ठग लिए. फरियादी का कहना था कि आरोपियों ने भरोसा जीतकर पैसे अपने खाते में डलवाए और फिर लापता हो गए। 

शिकायत के बाद मामले की जांच के लिए थाना प्रभारी विकास सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। जांच में साइबर सेल की भी मदद ली गई। तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल ट्रेस के आधार पर पुलिस ने आरोपी दंपति योगेश और हेमा चन्द्रा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दंपति को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। 

पुलिस का कहना है कि मामले में शामिल तीसरे आरोपी मनोज गुप्ता की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.  

Advertisement

ये भी पढ़ें:  Murder In Love Affair: बहन के प्रेमी की हत्या, भाई ने परिजनों के साथ पीट-पीटकर ली जान, देर रात तक चला हंगामा

 ये भी पढ़ें: बहू दहेज में भैंस नहीं लाई तो मार दिया‌! माता-पिता बचपन में गुजरे, शादी के बाद झेला 'नर्क', झकझोर देगा मामला

Advertisement

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने भाजपा विधायक को कहा 'बंदर', बोले- उछल-कूद करता रहता है, मिला ये जवाब  

ये भी पढ़ें:  11 KG सोना-चांदी, नोटों का ढेर, करोड़ों के प्लैट-प्लॉट, ये बाइकें, धनतेरस से पहले 'धन कुबेर' के घर मिला खजाना

Topics mentioned in this article