Thief Arrested : मोबाइल चोरी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 11 फोन समेत ये सामग्री बरामद

MP Crime News : मोबाइल चोरी करने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से कई ब्रांडेड कंपनियों के मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. इनकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

PhoneThief Arrested :  मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना पुलिस ने बीते दिन हुए मोबाइल चोरी के मास्टरमाइंड और अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई पूरी सामग्री बरामद की गई है, जिसकी कुल कीमत लगभग 10 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. आपको बता दें, फरियादी अजय कुमार जायसवाल, जो भालूमाड़ा में मोबाइल की दुकान चलाते हैं,उनके द्वारा 10 अप्रैल 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात को उनकी दुकान की छत तोड़कर कई एप्पल और अन्य ब्रांड कंपनी के मोबाइल, टैबलेट और ईयरबड्स चुराए गए थे. शिकायत के आधार पर थाना भालूमाड़ा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

11 मोबाइल फोन के साथ ये सब जब्त

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद से त्वरित कार्रवाई की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें 16 वर्षीय और 17 वर्षीय किशोरों के अलावा 29 वर्षीय आरोपी  शामिल है. इन आरोपियों के कब्जे से 11 एप्पल,6 वीवो,1 नथिंग,1 वन प्लस और 1 सैमसंग टैबलेट सहित कुल 11 मोबाइल फोन,1 स्मार्ट वॉच,1 ईयरबड्स और अन्य कीमती सामान बरामद हुआ.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana 23th Installment: देरी के बाद अब इस दिन आ सकती है लाडली बहनों की किस्त, बीजेपी कांग्रेस आमने सामने

Advertisement

और भी सबूत जुटा रही पुलिस

चोरी का सामान कुल मिलाकर 10,49,391 रुपये का था. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने रात्रि के समय दुकान की छत को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. मामले की जांच अब आगे भी जारी है, और आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Weather: बदल गया छत्तीसगढ़ का मौसम, 21 जिलों के लिए येलो अलर्ट