Anuppur: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष योगी ने अपनी ही पार्टी के विधायक को बताया 'नालायक', जानें पूरा मामला

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बाल योगी लक्ष्मण दास ने जन आक्रोश रैली (Jan Aakrosh Rally) को संबोधित करते हुए अपने ही पार्टी के मौजूदा विधायक सुनील सराफ को नालायक बता दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
कोतमा में जन आक्रोश रैली
अनूपपुर:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) जिले की कोतमा (Kotama) विधानसभा में 24 सितंबर को जन आक्रोश रैली (Jan Aakrosh Rally) पहुंची. जगह-जगह जन आक्रोश रैली का स्वागत किया गया. हालांकि जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बाल योगी लक्ष्मण दास ने अपने ही पार्टी के मौजूदा विधायक सुनील सराफ को 'नालायक' बता दिया. 

दास बाल योगी ने कहा-जुल्मी बड़ा दुखदायक हूं, विधायक नहीं नालायक हूं मैं.

दरअसल, कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा 24 सितंबर अनूपपुर जिले की कोतमा विधानसभा से प्रवेश की, जहां ठाकुर बाबा धाम के पास लगाए गए मंच से जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मण दास बाल योगी ने गाना गाकर कोतमा विधायक सुनील सराफ को 'नालायक' कह दिया. उन्होंने फिल्मी गाने के तर्ज में यहां उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि जुल्मी बड़ा दुखदायक हूं, विधायक नहीं 'नालायक' हूं मैं.

ये भी पढ़े: मोदी के दौरे से पहले कमलनाथ का शिवराज पर तंज, कहा- अपनी झूठ के मशीन में PM को शामिल न करें

बाल योगी के इस बयान के बाद गरमाई कोतमा की राजनीति

हालांकि अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मण दास बाल योगी के इस बयान के बाद अब कोतमा की राजनीति गरमा गई है. वहीं जन आक्रोश प्रभारी और CWC के सदस्य कमलेश्वर पटेल ने इस मामले में कहा कि लोग इस बार परिवर्तन चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लोग ये भी चाहते हैं कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने. लोग चाहते हैं कि कोतमा में भी कांग्रेस ही जीते. एक तरफा माहौल है कोतमा विधायक जीतेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़े: खरगोन : PM Modi की सभा में शामिल होने आ रहे कार्यकर्ताओं की बस का एक्सीडेंट, उपचार के बाद घायलों को मिली छुट्‌टी

Topics mentioned in this article