अनूपपुर में न्यायाधीश के घर पर बदमाशों ने किया हमला, जान से मारने की भी दी धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR

MP News: अनूपपुर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां जज के घर पर बदमाशों ने जमकर पथरीव और तोड़फोड़ की है. उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में शुक्रवार देर रात को कुछ बदमाशों ने न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी देते हुए उनके घर पर पथराव किया और उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. 

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और वे इस बात की भी जांच करेंगे कि क्या हमला किसी हालिया आदेश से जुड़ा था, जिसमें मजिस्ट्रेट ने किसी आरोपी की जमानत याचिका खारिज की हो.

पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर भालूमाडा में देर रात लगभग 12.30 बजे हुई.उन्होंने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) अमनदीप सिंह चावड़ा ने भालूमाडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है.अधिकारी ने बताया कि न्यायाधीश ने शिकायत में आरोप लगाया कि वह और उनका परिवार अपने आधिकारिक आवास में सो रहे थे कि तभी लोगों के एक समूह ने उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी.

न्यायाधीश ने आरोप लगाया कि समूह ने आंगन में पथराव करने से पहले संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया. शिकायत में आरोप लगाया गया कि जैसे ही वह (न्यायाधीश) घर से बाहर निकले हमलावर फरार हो गए. 

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 224 (लोक सेवक को चोट पहुंचाने की धमकी), 296 (अश्लील कृत्य और गाने), 324 (शरारत), 331 (6) (घर में घुसने या तोड़फोड़ करने), 333 (चोट पहुंचाने की तैयारी के साथ घर में घुसना), 351 (3) (जान से मारने की धमकी, गंभीर चोट या आग से संपत्ति को नष्ट करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें कुपोषण से मासूम की मौत : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त, CDPO-सुपरवाइजर को जारी हुआ नोटिस

Topics mentioned in this article