Anna Samvardhan Abhiyan: सीएम मोहन यादव ने दी प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात, इस योजना को दिखाई हरी झंडी

CM Mohan Yadav: योग दिवस के अवसर पर प्रदेश वासियों को सीएम यादव ने खास सौगात दी है. अन्न संवर्धन अभियान को हरी झंडी दिखाई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीएम ने दी किसानों को बड़ी सौगात

International Yoga Day 2024: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने शुक्रवार को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (10th International Yoga Day) के अवसर पर अन्न संवर्धन अभियान (Anna Samvardhan Abhiyan) की शुरुआत की. उन्होंने किसानों को कुडो-कुटकी के बीज भेंट कर अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया. सीएम मोहन ने कहा कि 10 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने संयुक्त राष्ट्र में एक प्रस्ताव पेश किया था, जिसका अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने स्वागत किया था. इसी के तहत आज भारत की योग को पूरी दुनिया में एक साथ अपनाया जा रहा है. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2014 में इसे अपनाए जाने के बाद, 2015 से 21 जून को विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता रहा है.

मिल का पत्थर है योग दिवस-सीएम यादव

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी की योग के लिए अपील को वैश्विक स्तर पर सराहा गया और आज हम 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं. यह एक मील का पत्थर है जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने हासिल किया है.' राज्य के मंत्रियों ने भी राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर योग दिवस समारोह में भाग लिया. पर्यटन और वन विभाग ने कई स्थानों पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- NEET UGC NET Protest: परीक्षाओं में गड़बड़ी को लेकर MP कांग्रेस का धरना, एकजुटता दिखाने की भी हुई कोशिश

Advertisement

केंद्र सरकार की है योजना

बता दें कि केंद्र सरकार पहले से ही अन्न संवर्धन योजना चला रही है. इसे मुख्य रूप से मोटे अनाज की खेती के लिए किसानों को प्रेरित करने के लिए शुरू किया गया था. इसके अंतर्गत किसानों को विशेष अनुदान देने के प्रावधान किए गए है. अंतरिम बजट में एमपी सरकार ने इस तरह की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए यह प्रावधान किया था. अब योग दिवस के खास अवसर पर इसे लागू किया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP हाईकोर्ट ने जेल में बंद आरोपी को दी MPPSC एग्जाम देने की अनुमति, 64 करोड़ के ड्रेनेज घोटाले का है आरोप

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)