गोबर और गौमूत्र खरीदने के सवाल पर पशुपालन मंत्री का गोलमोल जवाब, पूर्व CM शिवराज ने किया था ऐलान

Gobar Dhan Yojana: पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने गौमूत्र और गोबर खरीदने के सवाल पर कहा, "जैसा छत्तीसगढ़ में चल रहा था, मैं उस तर्ज पर तो नहीं कह रहा लेकिन, हम लोग उसपर कुछ योजना बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जो लोगों को फायदा पहुंचाए."

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
फोटो - फेसबुक/@Lakhan Patel

Gobar Dhan Yojana in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गोबर और गौमूत्र खरीदने का ऐलान किया था. लेकिन, वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री लखन पटेल (Lakhan Patel) सरकार द्वारा गौमूत्र और गोबर खरीदने के सवाल पर गोल-मोल जवाब देते नजर आए. NDTV से खास बातचीत में लखन पटेल ने गौमूत्र और गोबर खरीदने (Buying Cow Dung) के सवाल पर कहा, "जैसा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में चल रहा था, मैं उस तर्ज पर तो नहीं कह रहा लेकिन, हम लोग उसपर कुछ योजना बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जो लोगों को फायदा पहुंचाए."

उन्होंने कहा, "गोबर खरीदने का प्रयास है, इस पर बात चल रही है. जो लोग गौमूत्र खरीदते हैं हम लोग उनसे भी टाईअप करने के लिए बात कर रहे हैं. हम गोबर गैस पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं, गोबर गैस को सप्लाई करने से पैसा भी आएगा." लखन पटेल ने कहा कि गोबर गैस से दो फायदे होंगे. एक तो लकड़ी बचेगी और दूसरा गोबर से अंत्येष्टि के लिए स्टिक बनाई जा सकती है. जो कि बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रही है. इससे पैसा भी आएगा.

Advertisement

पूर्व CM शिवराज ने गोरक्षा सम्मेलन में किया था ऐलान

मई 2023 में भोपाल में आयोजित गोरक्षा सम्मेलन में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा था कि सरकार किसान से गाय का गोबर खरीदेगी और किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगी. उन्होंने कहा था कि सरकार जगह-जगह प्लांट लगाकर खरीदे गए गोबर से बायो सीएनजी गैस बनाएगी. इसके अलावा बीते अप्रैल में शिवराज ने अधिकारियों को गोबर धन योजना का प्रारूप बनाने के भी निर्देश दिए थे. जिसमें गोबर और गौमूत्र के भाव को लेकर फॉर्मेट तैयार किया जाना था.

Advertisement

गौशालाओं के लिए सरकार लाएगी योजना

पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने बताया कि सड़क पर घूमने वाली गायों, जिनकी वजह से एक्सीडेंट होते हैं, उन्हें जंगल किनारे किसी सरकारी जमीन पर गौशाला बनाकर रखे जाने को लेकर काम चल रहा है. सभी से सुझाव मांग कर कुछ नया करने का विचार है. सरकार को गौ शालाएं चलाने में काफी कठिनाइयां होती हैं, इसलिए संस्थाओं को ये काम सौंपा जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने मवेशियों के रखरखाव के लिए मिलने वाली सरकारी सहायता को लेकर कहा कि बीस रुपये हर रोज प्रति मवेशी के हिसाब से मिलने वाली सरकारी सहायता बहुत कम है. इसे बढ़ाने की योजना पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक की बकाया राशि गौ शालाओं को दे दी गई है.

Advertisement

लखन पटेल ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की बात को दोहराते हुए कहा कि गाय में तैतीस करोड़ देवी देवताओं का वास है. गौ पूजा कर हम एक साथ इतने सारे देवी देवताओं की पूजा करते हैं और पुण्य कमाते हैं. उन्होंने कहा कि नई सरकार को अभी एक महीने भी नहीं हुए हैं. नई योजनाओं को फुल प्रूफ तरीके से लागू करने में समय लगता है. सरकार गौ संवर्धन, किसानों के लिए लाभ की योजनाएं और युवाओं के लिए रोजगार के लिए हर संभव कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें - MP Nursing College Scam: हाईकोर्ट ने 61 हजार छात्रों को दी बड़ी राहत, रुके हुए रिजल्ट जारी होने का रास्ता साफ

ये भी पढ़ें - MP News: सरकार की रिव्यू पिटीशन पर सख्त हुआ हाईकोर्ट, फटकार के साथ लगाया एक लाख का जुर्माना