रेल रोकने की चेतावनी, खंडवा में प्याज किसानों का अल्टीमेटम, दो घंटे में जवाब नहीं तो ट्रैक कर देंगे जाम

खंडवा में प्याज उत्पादक किसान आक्रोश में हैं, किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर, दो घंटे में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह से बात नहीं कराई गई, तो वे रेलवे ट्रैक पर उतर जाएंगे. प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे सांसद, विधायकों और प्रदेश कृषि मंत्री से फोन बात होने के बावजूद किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

खंडवा जिले में प्याज उत्पादक किसान अपनी बर्बाद होती फसल को लेकर आक्रोशित हैं. उन्होंने रेलवे ट्रैक पर उतरकर ट्रेन रोकने का निर्णय ले लिया. किसानों का कहना है कि निर्यात प्रतिबंध के कारण उनकी फसल के दाम गिर गए हैं, खेतों में खड़ी उनकी उपज बर्बाद हो रही है. किसानों ने स्वतंत्र किसान जन आंदोलन का आह्वान किया है. जिसके बाद बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा होकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करने लगे.

सांसद और विधायकों, सीएम के समझाने पर भी नहीं माने किसान

प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक कंचन तन्वे और पंधाना विधायक छाया मोरे मौके पर पहुंचे. नेताओं ने किसानों को शांत कराने और बातचीत से समाधान निकालने की कोशिश की, लेकिन किसान निर्यात प्रतिबंध हटाने पर अड़े रहे. मंच से ही सांसद ने प्रदेश के कृषि मंत्री इंदल सिंह कंसाना से फोन पर बात कराई, लेकिन किसानों ने कहा कि अब समाधान केवल केंद्र स्तर से ही संभव है.

Bihar CM कौन बनेगा? BJP बिग ब्रदर की भूमिका में, क्या नीतीश ही रहेंगे? उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा दावा

केंद्रीय कृषि मंत्री से बात करने की मांग पर अड़े किसान  

प्रदर्शन के दौरान किसानों ने कहा कि उनकी मांगों पर बात तभी खत्म होगी जब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीधी बातचीत होगी. मौके से शिवराज सिंह को कॉल किया गया, लेकिन वे किसी कार्यक्रम में व्यस्त हैं. इसके बाद सीएम मोहन यादव ने फोन पर प्रदर्शनकारी किसानों से बात की, साथ ही जल्द खंडवा आकर समाधान खोजने का आश्वासन दिया. लेकिन किसान नहीं मानें.  किसानों ने चेतावनी दी है कि वे केवल दो घंटे का समय दे रहे हैं. इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कराई जाए. अगर, 2 घंटे में उनकी मांगे नहीं मान जाती हैं या उन्हें उचित आश्वासन नहीं मिलता है तो, फिर वह रेलवे ट्रैक पर जाकर रेल रोकेंगे.

थोड़ी-सी धमकी, महीनों की चोरी… 10 लाख का घपला, भोपाल की इस कहानी ने सबको डरा दिया!