MP के इस तहसीलदार के नाम दर्ज हैं 17 आपराधिक मामले, जिस पर अब एक महिला ने लगाए हैं यौन शोषण के आरोप?

Gwalior Notorious Tehsildar: 16 से अधिक गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपी ग्वालियर के तैनात तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. थाने में दर्ज शिकायत में महिला ने खुद को तहसीलदार का पत्नी बताया है और आरोपी के साथ एक बच्चा होने की पुष्टि की है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gwalior infamous Tehsildar absconding

Notorious Tehsildar: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में तैनात एक कुख्यात तहसीलदार फिर चर्चा में हैं. रिकॉर्ड 16 से अधिक आपराधिक मामलों में आरोपी तहसीलदार पर अब एक महिला ने खुद को तहसीलदार को पत्नी बनाकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक फरार चल रहे तहसीलदार के साथ उसका एक बच्चा भी है. 

एमपी गजब है, यहां ऐप पर हो रही है बच्चों की डिलीवरी, अनमोल App के कारनामें से हर कोई दंग

16 से अधिक गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपी ग्वालियर के तैनात तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. थाने में दर्ज शिकायत में महिला ने खुद को तहसीलदार का पत्नी बताया है और आरोपी के साथ एक बच्चा होने की पुष्टि की है. 

कथित पत्नी ने धमकाने और बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाया

कथित पत्नी ने आरोपी शत्रुघन सिंह चौहान पर धमकाने और बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. महिला ने दर्ज शिकायत में पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है. पुलिस का कहना है कि वह लगातार दबिश दे रही है,और अब उसे पकड़ने के लिए इनाम भी घोषित किया जाएगा.

अभी तक ग्वालियर पुलिस की पकड़ से बाहर है कुख्यात तहसीलदार

गौरतलब है कुछ दिन पहले ही महिला ने तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान पर अपनी पत्नी बनाकर यौन शौषण का आरोप लगाया था. महिला की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तहसीलदार की तलाश शुरू कर दी, लेकिन अभी तक कुख्यात तहसीलदार पुलिस की पकड़ से बाहर है. 

रिटायरमेंट जुलूस से साहब की टूट गई नींद, माफी मांगता रहा कर्मचारी, नहीं कम हुई हेकड़ी

ग्वालियर में तैनाती के दौरान भी एक महिला कर्मचारी ने आरोपी तहसीलदार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. तब उनका तबादला भितरवार कऱ दिया गया था.  उसके बाद 17 वां मामला दुष्कर्म का ग्वालियर में दर्ज हुआ है, जिसमें वो फिलहाल फरार चल रहे है. 

आरोपी तहसीलदार पर दर्ज हैं 17 से अधिक आपराधिक मामले 

रिपोर्ट के मुताबिक कुख्यात तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पर कुल 17 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है. बताया जाता है कि तहसीलदार शत्रुघ्न चौहान की जहां-जहां पोस्टिंग हुई, वहां-वहां वह आपराधिक कृत्यों में लिप्त रहा है. फिलहाल, शत्रुघ्न चौहान ग्वालियर जिले में तैनात है, जहां एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. 

ऑटो ड्राइवर ने की थी पुलिसकर्मी की हत्या, 500 सीसीटीवी फुटेज से हुआ चौंकाने वाला खुलासा!

17 से अधिक गंभीर मामलों में आरोपी तहसीलदार को कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर चुकी है. महिला के आरोपों के बाद वह फरार है. पुलिस से गुहार लगाते हुए पीड़ित महिला ने जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. पुलिस ने महिला को जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

नाम दर्ज है हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती जैसे 16 गंभीर अपराध

उल्लेखनीय है कि तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान की अपनी आपराधिक छवि के चलते लगातार विवादों में रहा है. महिला से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे ग्वालियर तहसीलदार पर भिंड और यूपी के इटावा में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती जैसे 16 गंभीर अपराध दर्ज है.

ये भी पढ़ें-Viral News: 'ठहरो...ये शादी नहीं हो सकती' युवती ने फ़िल्मी स्टाइल में किया हंगामा, घंटों चला ड्रामा