CM मोहन यादव के काफिले के लिए सीधी में रोकी गई एंबुलेंस, कांग्रेस ने कहा-मानवता के लिए शर्मनाक घटना

Lok Sabha Election News: सीधी से कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) कमलेश्वर पटेल ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि मुख्यमंत्री ने एंबुलेंस के लिए काफिला रोकना उचित नहीं समझा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को आरोप लगाया कि सीधी जिलाधिकारी कार्यालय (Sidhi Collector Office) में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Madhya Pradesh) डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के काफिले के प्रवेश के दौरान पुलिस ने एक एंबुलेंस को रोक दिया. वहीं पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एंबुलेंस को वास्तव में ‘‘एक मिनट से भी कम समय'' के लिए रोका गया और पहले ही इस बात की पुष्टि कर ली गई कि इसमें कोई मरीज नहीं था तथा एंबुलेंस किसी भी आपात स्थिति के लिए नहीं जा रही थी.

नामांकन पत्र दाखिल करवाने गए थे सीएम

सीएम मोहन यादव, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सीधी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार राजेश मिश्रा (BJP Candidate) के साथ जिलाधिकारी कार्यालय गये थे.

सीधी से कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) कमलेश्वर पटेल ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि मुख्यमंत्री ने एंबुलेंस के लिए काफिला रोकना उचित नहीं समझा.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने के दौरान पुलिस एंबुलेंस को रोके हुए है. कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने भी ‘एक्स' पर वीडियो साझा किया और इसे ‘‘मानवता के लिए शर्मनाक घटना'' बताया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सीधी लोकसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला ! क्या BJP को मात देकर कांग्रेस कर पाएगी वापसी? 

SP ने कहा कोई मरीज नहीं था

इस बारे में संपर्क करने पर सीधी के पुलिस अधीक्षक (Sidhi Superintendent of Police) रवींद्र वर्मा ने कहा कि एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था.

Advertisement
SP ने कहा ‘‘ एंबुलेंस किसी चिकित्सीय आपात स्थिति के लिए नहीं जा रही थी. हमने यह स्पष्ट कर दिया है. अगर एंबुलेंस में कोई मरीज होता तो कोई भी उसे नहीं रोकता. वाहन को एक मिनट से भी कम समय के लिए रोका गया था.''

मध्य प्रदेश में पहले चरण के तहत सीधी समेत 6 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Seat) पर मतदान (Voting) 19 अप्रैल को होगा.

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर जीत का दावा कर रही है BJP, पर ये 9 सीटें आसान नहीं!

Advertisement
Topics mentioned in this article