MP Amazing Engineers: एमपी में होनहार इंजीनियरों का कमाल, बीच में हैंडपंप छोड़कर बना दी सड़क

Built Road Middile Of Hand Pump: सड़क निर्माण ठेका कंपनी शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन द्वारा सड़क के बीचों-बीच खड़ा हैंडपंप बानगी है कि प्रदेश में ठेकदार कितने होनहार है. सड़क चौड़ीकरण के दौरान ठेकेदार ने इतनी भी जहमत नहीं उठाई कि हैंडपंप का वहां से हटा दे या फिर उखाड़कर पीएचई विभाग के हैंडओवर दें.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Amazing feat of engineering of MPRDC constructors

Amazing Engineerings: मध्य प्रदेश रोड़ डेवलेपमेंट कार्पोरेशन के होनहार इंजीनियरों की निगरानी में काम कर रही एक ठेका कंपनी ने  सड़क बनाने के दौरान एक हैंडपंप को बिना शिफ्ट किए सड़क बना दिए. मैहर जिले के रामनगर के जिगना से भैसरहा के बीच बनाया यह सड़क अब किसी बड़े सड़क हादसे को दावत दे रहा है. 

सड़क निर्माण ठेका कंपनी शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन द्वारा सड़क के बीचों-बीच खड़ा हैंडपंप बानगी है कि प्रदेश में ठेकदार कितने होनहार है. सड़क चौड़ीकरण के दौरान ठेकेदार ने इतनी भी जहमत नहीं उठाई कि हैंडपंप का वहां से हटा दे या फिर उखाड़कर पीएचई विभाग के हैंडओवर दें.

Skywalk:बहुचर्चित स्काई वॉक का रास्ता साफ, 10 महीने में बनकर होगा तैयार, जानें अब तक क्यों ठप पड़ा था काम?

पूर्व सीएम ने दिए थे सड़क चौड़ीकरण के निर्देश

गौरतलब है रामनगर से गोविंदगढ़ की सड़क का चौड़ीकरण करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे. इस काम के लिए दो ठेकेदार नियुक्त किए गए थे. जिगना से भैसरहा के बीच का काम शिवशक्ति कंस्ट्रक्शन को दिया गया, जिसके कर्मचारियों और एमपीआरडीसी के अफसरों द्वारा बरती गई लापरवाही का नमूना सरकार को मुंह चिढ़ा रही है.

Advertisement

तो क्या हादसों के बाद सड़क से हटेगा नल

रिपोर्ट के मुताबिक रामनगर से गोविंदगढ़ की सड़क चौड़ीकरण का काम करीब 168 करोड़ रुपए की लागत से किया जाना है, जिसकी चौड़ाई लगभग सात मीटर है. चूंकि पूर्व में यहां सिंगल लाइन की सड़क बनीं थी, उसे अब चौड़ा किया जा रहा है. दिलचस्प है कि भैसरहा के पास सड़क के किनारे खड़े हैंडपंप हटाए बिना होनहार इंजीनियरिंग का मुजाहरा किया गया, जिससे दूसरी सड़क बनने से हैंडपंप सड़क के बीचो-बीच आ गया, जो बड़े हादसे को दावत दे रहा है.

Advertisement

Jobs Cheat: बारात लेकर दुल्हन के घर जाने वाला था हेड कांस्टेबल, ससुराल की जगह पुलिस ने पहुंचा दिया जेल

ठेकेदार द्वारा सड़क चौड़ीकरण के दौरान हैंडपंप को बीच में करने की जानकारी जब रीवा कमिश्नर बीएस जामोद को दी गई तो उन्होंने एनडीटीवी से कहा कि अधिकारियों को उसे हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं, जल्द ही हैंडपंप हटा दिया जाएगा

गर्ल्स कॉलेज के क्लास में आशिकी करते पकड़ा गया कर्मचारी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

ग्रामीणों को रोजाना हो रही पानी की किल्लत 

बताया जाता है कि जिगना से भैंसरहा तक बनाई गई सड़क के बीचो-बीच हैंड पंप लगने से जहां एक और हादसों की चिंता है,तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को पानी की किल्लत भी होना शुरू हो गई है. गांव में ऐसे दो हैंड पंप मौजूद हैं और दोनों हैंडपंप सड़क के बीचो-बीच लग जाने से हैंडपंप का उपयोग खत्म हो चुका है, इससे लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं.

Advertisement

अफसरों को फोन उठाने की फुर्सत ही नहीं है

एमपीआरडीसी की इस लापरवाही पर जब रीवा जोन के डीएम से फोन पर जानकारी के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. बताया जाता है कि विनोद तंतुवाय की देख-रेख में सड़क का निर्माण चल रहा है, लेकिन हैंडपंप हटाए बिना सड़क निर्माण में उपयोग में लाई इंजीनियरिंग ने अब सबको चकित कर दिया है. 

गलती से चली गोली से घायल हुए पिता को दो और गोली मारकर कलयुगी बेटे ने कर दी हत्या, फिर आत्महत्या का किया सीन क्रिएट

जिगना से भैंसरहा तक बनी सड़क के बीचों-बीच हैंडपंप लगने से जहां एक और हादसों की चिंता है, तो दूसरी ओर ग्रामीणों को पानी की किल्लत भी होनी शुरू हो गई है. गांव में ऐसे दो हैंड पंप मौजूद हैं और दोनों हैंडपंप सड़क के बीचो-बीच लग जाने से हैंडपंप का उपयोग खत्म हो चुका है,

कमिश्नर बीएस जामोद ने दिए नल हटाने के निर्देश

बताया जाता है ठेकेदार द्वारा सड़क चौड़ीकरण के दौरान हैंडपंप को बीच में करने की जानकारी जब रीवा कमिश्नर बीएस जामोद को दी गई तो उन्होंने एनडीटीवी से कहा कि अधिकारियों को उसे हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं, जल्द ही हैंडपंप हटा दिया जाएगा और लापरवाही पर जवाब तलब किया जाएगा 

ये भी पढ़ें-यहां खतरनाक स्तर तक गिर गया भू-गर्भ जल, हैंडपंप और कुएं सूखने से बूंद- बूंद पानी को तरस रहे लोग