Akshay Kanti Bam : कांग्रेस-भाजपा का आया रिएक्शन, जानें किन नेताओं ने क्या कहा ?

Loksabha Election: इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांती के नामांकन वापस लेने के मामले में सीएम मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जानें किसने क्या कहा ? 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Loksabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को अब तक सबसे बड़ा झटका लगा है. यहां पार्टी के इंदौर सीट के प्रत्याशी अक्षय कांती बम ने नामांकन वापसी के दिन अपना नामांकन वापस लेकर BJP में शामिल हो गए हैं. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh chauhan) ने कहा  कि कांग्रेस देश को विनाश की तरफ ले जा रही है. 

बता दें कि इंदौर लोकसभा सीट के लिए 13 मई को चुनाव होगा. यहां से कांग्रेस पार्टी ने अक्षय कांति बम को अपना प्रत्याशी बनाया था. आज 29 अप्रैल को नाम वापसी का आखरी दिन था. इसी दिन प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया और BJP में शामिल हो गए. इस खबर के बाद मध्यप्रदेश की सियासत में हड़कंप मच गया. इनके बीजेपी में शामिल होने के बाद मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा के प्रगतिशील विचारों से प्रभावित होकर इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम जी ने हमारे साथी मंत्री कैलाश और लोकप्रिय विधायक रमेश की  उपस्थिति में आज अपना नामांकन वापस लिया. मैं, राष्ट्रवादी भाजपा परिवार में आपका आत्मीय स्वागत करता हूं. 

Advertisement
Advertisement

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा में शामिल हुए हैं. कांग्रेस देश को विनाश की तरफ ले जा रही है, इसलिए उनके उम्मीदवार भी पार्टी छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं. ग्वालियर से भाजपा प्रत्याशी और पूर्वमंत्री भारत सिंह कुशवाह ने दावा किया है कि अभी न केवल कुछ और प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं, बल्कि कुछ प्रत्याशी मैदान छोड़ सकते हैं.  

Advertisement

कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने कहा कि अक्षेय बम इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन वापस करके बीजेपी क्या सिद्ध करना चाहती है? 

ये भी पढ़ें MP News: इंदौर में हुआ सूरत 'रिपीट' ? कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अंतिम दिन लिया नाम वापस

हम बेहतर विकल्प  की ओर जाएंगे

कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि यह मानवीय गरिमा के पतन में जन्म लेने वाली निर्लज कर धोखे की राजनीति है. यह ऐसी राजनीति है जिसको कोई माफ नहीं करेगा. जिन नेताओं ने भी ऐसा किया है ऐसे लोगों का जनता ने बाद में चेहरा भी नहीं देखा ना उनका कोई भविष्य रहा है. अब जो परिस्थियां बनी हैं, वह इसलिए बनी है  मध्य प्रदेश में जिस तरह से दो राउंड में जनता ने उदासीनता दिखाई है और मतदान का प्रतिशत गिरा, इससे घबराई बीजेपी को कोई बम फोड़ना था . इसलिए इंदौर उनके लिए ऐसा नर्म स्थान दिखाई दिया. जहां उनका षड्यंत्र सफल हो सकता था.
बीजेपी का कार्यकर्ता और वोटर दो राउंड में उदासीन रहा है. उसके चलते इस घटना को अंजाम दिया. अब जो भी परिस्थितियां हैं. वहां पर खजुराहो  की तरह उस पर हम बेहतर विकल्प की ओर जाएंगे. 

ये भी पढ़ें Indore Loksabha Seat: जानिए कौन हैं अक्षय कांति बम, जिन्होंने ऐन चुनाव से पहले कांग्रेस को दे दिया बड़ा झटका