विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2025

आगरा से किडनैप कर बच्चे को ले जाता हुआ दिखा किडनैपर, ग्वालियर स्टेशन पर CCTV में देख तलाश में जुटी पुलिस

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर है. आगरा से किडनैप हुआ एक बच्चा ग्वालियर के रेलवे स्टेशन पर देखा गया है. इसकी सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही बच्चे की तलाश में पुलिस जुट गई है. 

आगरा से किडनैप कर बच्चे को ले जाता हुआ दिखा किडनैपर, ग्वालियर स्टेशन पर CCTV में देख तलाश में जुटी पुलिस

Madhya Pradesh News: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से किडनैप दो साल के बच्चे को एक युवक के साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर देखा गया है. रविवार की रात को सीसीटीवी कैमरे में आरोपी और बच्चे के कैद होने के बाद आगरा जीआरपी की टीम ग्वालियर पहुंच गई है. वहीं ग्वालियर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. पुलिस की कई टीम शहर में तलाश मे जुटी हैं लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली हैं.

आगरा कैंट के पास की बस्ती में रहता है बच्चा 

बताया जा रहा है कि ग्वालियर स्टेशन के बाहर के  CCTV कैमरे के वीडियो फुटेज में दो साल के बच्चे को एक हरी शर्ट पहने  युवक ले जाता दिख रहा है. जब इस फुटेज का पता किया तो जानकारी मिली है कि इस बच्चे का आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन से अपहरण हुआ है. एक व्यक्ति बच्चे को अपहरण कर ले गया है. बताया गया कि अगवा किया गया बच्चा आगरा केंट स्टेशन के नजदीक की ही बस्ती में रहने वाला है. 

एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह का कहना है कि आगरा पुलिस से सीधे हमें कोई सूचना नहीं है, लेकिन फिर भी फोटो और बच्चे को लेकर हमारी टीम अलर्ट है. हमारी टीम लगातार बच्चे का पता करने के प्रयास मे जुटी है. शहर के सीसीटीवी फुटेज भी खांगले जा रहे हैं.

पुलिस अलर्ट मोड पर

अपहरणकर्ता की तलाश में आगरा जीआरपी की टीम ग्वालियर पहुंची है. फुटेज में बच्चे के साथ युवक को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार से लोको शेड की ओर जाते देखा गया है. इसी सिलसिले में ग्वालियर पुलिस भी बच्चे और उसके अपहरण करने वाले की तलाश में अलर्ट मोड़ पर आ गई है.

ये भी पढ़ें लाडली बहनों के खाते आज आएगी 25वीं किस्त, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और सिलेंडर रिफिलिंग के पैसे भी भेजेंगे CM

ये भी पढ़ें भीषण गर्मी में कूनो के चीतों को मिली बड़ी राहत, नेशनल पार्क में बनाया सौर-संचालित आर्टिफिशियल ठंडा क्षेत्र

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close