माफिया कंटेनर में छुपाकर ले जा रहे थे करोड़ों की अंग्रेजी शराब, पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब

Liquor Container Seized: आगर मालवा जिले में पुलिस कार्रवाई में पकड़े गए कंटेनर में विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब को बेहद चालाकी से कंटेनर में बनाए चैंबर में छुपाकर रखा गया था. बरामद शराब की कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है, इनमें रॉयल चैलेंजर और रॉयल स्टैग जैसे महंगे ब्रांड्स शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Agar Malwa caught crore worth illegal liquor

Liquor Seized: आगर मालवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात अवैध शराब से भरे एक कंटेनर जब्त करने में सफलता पाई है. अवैध शराब से लैस कंटेनर खचाखच  अंग्रेजी शराब की विभिन्न मशहूर ब्रांड्स से भरी हुई थी. शराब माफियाओं ने कंटेनर में शराब को छुपाने के लिए अलग-अलग चैंबर्स बनाए थे, ताकि पुलिस से आसानी से बच निकल सके. 

आगर मालवा जिले में पुलिस कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए कंटेनर में अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब बड़ी चालाकी से कंटेनर में बने चैंबर में छिपाई गई थी. बरामद शराब की कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है, जिसमें रॉयल चैलेंजर और रॉयल स्टैग जैसे महंगे ब्रांड शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-Love Jihad: परिजन बोले, सौरभ बन सरवर ने बेटी को फंसाया, वीडियो जारी कर लड़की बोली, 'TRUE लव है'

कंटेनर में शराब छुपाने के लिए सात अलग-अलग चैंबर्स बना रखे थे

रिपोर्ट के मुताबिक शराब माफियाओं ने पकड़े गए कंटेनर में शराब छुपाने के लिए सात अलग-अलग चैंबर्स बना रखे थे, जिनमें बेहद चालाकी से सबसे पीछे वाले चैंबर को पूरी तरह खाली रखा गया, ताकि जांच में कुछ पता ना चले, जबकि उसके आगे बनाए गए शेष छह चैंबर्स में शराब की पेटियां भरी हुई थीं. 

कंटेनर अवैध शराब लेकर मध्य प्रदेश होते हुए गुजरात जा रही थी

जानकारी के मुताबिक शराब से भरा कंटेनर अवैध रूप से पंजाब के चंडीगढ़ से चलकर राजस्थान और मध्य प्रदेश होते हुए गुजरात जा रही थी. सूत्रों से पता चला है कि कंटेनर के ड्राइवर को चंडीगढ़ से चलता हुए गुजरात तक कंटेनर को पहुंचना था. गुजरात पहुंचने के बाद कंटेनर ड्राइवर वॉट्सएप कॉल के जरिए किसी से संपर्क कर शराब को ठिकाने लगाता.

ये भी पढ़ें-एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे थे CM, ट्रैफिक में फंसे रहे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,आखिरकार ट्रेन से जाना पड़ा इंदौर

करीब एक करोड़ रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर सड़क पर 'केवल खाद्य तेल के लिए' लिखकर चल रहा था, ताकि पुलिस को उस पर शक न हो. शराब पकड़े जाने से बचने के लिए शराब माफियाओं ने जब्त कंटेनर के पिछले हिस्से को खाली छोड़ दिया था.

एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है बरामद अवैध शराब की कीमत 

बताया जाता है कंटनेर में लदे अवैध शराब की कीमत करीब एक करोड़ रुपए से ज्यादा की आंकी जा रही है. हालांकि पुलिस ने अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा है. कंटनेर ड्राइवर को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Viral Video: क्लास में पढ़ने के बजाय फील्ड में घास काटते नजर आए छात्र, वायरल हुआ वीडियो