Liquor Seized: आगर मालवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात अवैध शराब से भरे एक कंटेनर जब्त करने में सफलता पाई है. अवैध शराब से लैस कंटेनर खचाखच अंग्रेजी शराब की विभिन्न मशहूर ब्रांड्स से भरी हुई थी. शराब माफियाओं ने कंटेनर में शराब को छुपाने के लिए अलग-अलग चैंबर्स बनाए थे, ताकि पुलिस से आसानी से बच निकल सके.
ये भी पढ़ें-Love Jihad: परिजन बोले, सौरभ बन सरवर ने बेटी को फंसाया, वीडियो जारी कर लड़की बोली, 'TRUE लव है'
कंटेनर में शराब छुपाने के लिए सात अलग-अलग चैंबर्स बना रखे थे
रिपोर्ट के मुताबिक शराब माफियाओं ने पकड़े गए कंटेनर में शराब छुपाने के लिए सात अलग-अलग चैंबर्स बना रखे थे, जिनमें बेहद चालाकी से सबसे पीछे वाले चैंबर को पूरी तरह खाली रखा गया, ताकि जांच में कुछ पता ना चले, जबकि उसके आगे बनाए गए शेष छह चैंबर्स में शराब की पेटियां भरी हुई थीं.
कंटेनर अवैध शराब लेकर मध्य प्रदेश होते हुए गुजरात जा रही थी
जानकारी के मुताबिक शराब से भरा कंटेनर अवैध रूप से पंजाब के चंडीगढ़ से चलकर राजस्थान और मध्य प्रदेश होते हुए गुजरात जा रही थी. सूत्रों से पता चला है कि कंटेनर के ड्राइवर को चंडीगढ़ से चलता हुए गुजरात तक कंटेनर को पहुंचना था. गुजरात पहुंचने के बाद कंटेनर ड्राइवर वॉट्सएप कॉल के जरिए किसी से संपर्क कर शराब को ठिकाने लगाता.
ये भी पढ़ें-एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे थे CM, ट्रैफिक में फंसे रहे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,आखिरकार ट्रेन से जाना पड़ा इंदौर
एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है बरामद अवैध शराब की कीमत
बताया जाता है कंटनेर में लदे अवैध शराब की कीमत करीब एक करोड़ रुपए से ज्यादा की आंकी जा रही है. हालांकि पुलिस ने अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा है. कंटनेर ड्राइवर को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है.