बैतूल कांड के बाद सरकार ने की प्रशासनिक सर्जरी, हटाए गए पुलिस अधीक्षक, प्रदेश के 12 IPS के हुए तबादले

Betul SP Transferred: मध्य प्रदेश सरकार ने बुधवार देर रात 12 IPS अफसरों के तबादले किए. जिनमें 8 IG और 4 SP शामिल हैं. बैतूल में पिछले दिनों आदिवासियों के खिलाफ अपराध के मामले सामने आने के बाद सरकार ने बैतूल के पुलिस अधीक्षक का भी ट्रांसफर कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

Administrative Surgery in Madhya Pradesh: बैतूल में पिछले दो दिनों में आदिवासियों के साथ जघन्य अपराध की दो वारदातों के सामने आने के बाद सरकार (MP Government) ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने बैतूल के पुलिस अधीक्षक (Betul SP) सिद्धार्थ चौधरी का तबादला कर दिया है. उनकी जगह अमित तोलानी को बैतूल का नया एसपी बनाया गया है. अमित तोलानी इससे पहले नीमच (Neemuch) के एसपी थे. बता दें कि पिछले दिनों बैतूल में आदिवासियों के साथ अपराध की वारदातों ने प्रदेश की राजनीति में हंगामा मचा दिया है. जिसके बाद विपक्ष (Congress) सरकार पर लगातार हमलावर है.

देर रात हुए 12 IPS अधिकारियों के तबादले

सरकार ने बुधवार देर रात प्रदेश में 12 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं. जिनमें बैतूल के एसपी सिद्धार्थ चौधरी समेत चार एसपी भी शामिल हैं. सरकार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन के पुलिस अधीक्षक का भी तबादला किया है. उज्जैन से SP सचिन शर्मा दिल्ली भेजे गए हैं, जबकि उनकी जगह दतिया के एसपी प्रदीप शर्मा को उज्जैन का नया एसपी बनाया गया है. सचिन शर्मा को मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली का अतिरिक्त आवासीय आयुक्त नियुक्त किया गया है.

Advertisement

बदले गए 8 IG

सरकार ने प्रदेश भर के 8 IG के भी तबादले किए गए हैं. जिनमें खरगोन, उज्जैन, रीवा और पुलिस मुख्यालय भोपाल के आईजी भी शामिल हैं. उज्जैन के IG अनिल सिंह कुशवाह को जबलपुर जोन का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. चंद्रशेखर सोलंकी को IG पुलिस विसबल इंदौर बनाया गया, अरविंद सक्सेना को IG लॉ एंड ऑर्डर PHQ की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. आर आर एस परिहार को IG PTRI PHQ, विनीत खन्ना को IG चयन भर्ती PHQ, हिमानी खन्ना को IG महिला सुरक्षा PHQ, मिथलेश शुक्ला को IG विसबल बल ग्वालियर रेंज और अनुराग शर्मा को इंटेलिजेंस का IG बनाया गया है.

Advertisement

बैतूल में खराब पुलिसिंग की हुई थी शिकायत

बता दें कि पिछले दिनों आदिवासियों के साथ हुई अपराध की वारदातों ने प्रदेश की राजनीति में जबरदस्त तूल पकड़ा था. इसके साथ ही जिले के आदिवासियों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी भी बढ़ रही थी. जिसके चलते बुधवार को आदिवासियों ने बड़ी बैठक की थी. वहीं जिले के पांच विधायकों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से बैतूल में खराब पुलिसिंग की शिकायत की थी. जिसके बाद सरकार ने एक्शन लेते हुए बैतूल पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें - MP में आदिवासी पर फिर फूटा दबंगों का कहर! सतना में अपनी दुकान वापस मांगने पर बेरहमी से पीटा

ये भी पढ़ें - MP Weather: एमपी में ओलावृष्टि और बारिश से बढ़ी ठंड, मौसम विभाग ने एक बार फिर जारी किया ये अलर्ट