प्रशासन ने नहीं सुनी फरियाद, तो गांव वालों ने खुद ही बनानी शुरू कर दी सड़क, जानें -पूरा मामला

Shivpuri Village Road: शिवपुरी के एक गांव में लोग कई साल से सड़क निर्माण के लिए प्रशासन के चक्कर लगा रहे थे. जब उनकी परेशानी नहीं सुनी गई, तो ग्रामीणों ने खुद से ही रोड का निर्माण करना शुरू कर दिया. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शिवपुरी में ग्रामीणों ने खुद बनाना शुरू कर दिया सड़क

Shivpuri News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले के बैराड़ नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 15 के अंतर्गत आने वाले गांव गोंदाली से सिस्टम को आईना दिखाने वाली तस्वीर सामने आई है. इन तस्वीरों में ग्रामीण, जो पिछले कई सालों से गांव की पार्वती नदी (Parbati River) पर मौजूद पुलिया को दुरुस्त करने की मांग प्रशासन से कर रहे थे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. मजबूरी में गांव वालों ने अपने हाथ में व्यवस्था को लेकर एकजुट होते हुए न केवल गांव से गुजरने वाली पार्वती नदी की पुलिया को दुरुस्त करने का काम शुरू किया है, बल्कि सड़क पर भी मिट्टी डालकर उसे आने-जाने लायक बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

गांव वाले हुए एकजुट

कहते हैं इंसान के आगे कुछ भी नामुमकिन नहीं... शायद यही सोच रखते हैं इस गांव के लोग, जो पुलिया के टूटे होने और सड़क के खस्ता हाल होने की वजह से परेशान हैं. प्रशासन की अनदेखी से मजबूर इन ग्रामीणों ने खुद ही सड़क को दुरुस्त करने और पुलिया की मरम्मत करने का फैसला लिया है. इस अनोखे काम में 40 से ज्यादा ग्रामीण लगे हुए हैं और उन्होंने अपनी मदद के लिए 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली रखी है. पुलिया और सड़क मरम्मत के लिए मिट्टी और पत्थर जमा करना शुरू कर दिया है.

Advertisement

बरसात के दिनों में गांव से बाहर निकलना मुश्किल

ग्रामीणों का कहना है कि यह पुलिया और सड़क इतनी खस्ता हाल है कि बारिश के दिनों में इससे आना-जाना मौत को निमंत्रण देने जैसा है और यही वजह है कि लगातार प्रशासन से दुरुस्त करने की मांग कर रहे थे. गर्भवती महिला और बीमार लोग इलाज के लिए जाने तक के लिए तरस जाते हैं. ऐसे में इस सड़क को खुद दुरुस्त करने का फैसला गांव के लोगों ने लिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Jabalpur Crime: 13 साल की बच्ची ने रची अपनी ही Kidnapping की साजिश, मां से इस बात को लेकर थी नाराज

Advertisement

क्या बोला जिम्मेदार प्रशासन?

नगर परिषद के कर्ताधर्ता और जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधि, सब ने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. इनका कहना है कि जो समस्या है, उसका निदान जल्द किया जाएगा. लेकिन, कब तक किया जाएगा, इसके संबंध में किसी के पास कोई जवाब नहीं है.

ये भी पढ़ें :- जिला अस्पताल में चाकू से रेतता रहा गला, फर्श पर छटपटाती रही छात्रा; मरने तक VIDEO बनाते रहे लोग