विज्ञापन
Story ProgressBack

कटनी : सुहार नदी में आई बाढ़ से खतरा बढ़ा, गाड़ा घाट पुल पर होमगार्ड तैनात

कटनी जिले में पिछले 24 घंटे से ही रही बारिश की वजह से सभी नालें और नदियाँ उफान पर है, जिले के बहोरीबंद में सुहार नदी भी अपने उफान पर होने की वजह से नदी में बाढ़ वाली स्थिति बनी है

Read Time: 2 min
कटनी : सुहार नदी में आई बाढ़ से खतरा बढ़ा, गाड़ा घाट पुल पर होमगार्ड तैनात
कटनी में बाढ़ ने लोगो की बढ़ाई परेशानी
भोपाल:

कटनी जिले में पिछले 24 घंटे से ही रही बारिश की वजह से सभी नालें और नदियां उफान पर हैं. जिले के बहोरीबंद में सुहार नदी में भी बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं, जिसकी वजह से गाड़ा घाट पुल के ऊपर से करीब 2 फुट से भी ज्यादा पानी बह रहा है, जिससे गाड़ा और पड़रिया में रहने वालों के लिए खतरा पैदा हो गया है. नदी में बाढ़ की स्थिति और आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर प्रशाशन ने  न सिर्फ लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी है बल्कि निगरानी के लिए होमगार्ड के जवानों की नियुक्ति भी कर दी है. इसके अलावा प्रशासन ने लोगों से नदी में पानी का तेज बहाव होने के चलते पुल को पार नहीं करने की अपील भी की है.

बहोरीबंद के सुहार नदी के अलावा भी जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र में भी लगातार बारिश से मौसमी नदी-नालों के जल स्तर में इजाफा हो रहा है. हालांकि नदी नालों में उफान के कारण अभी तक प्रशाशन के पास किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना की शिकायत सामने नहीं आई है.

जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ा और पड़रिया पुल ना पार करने तथा नदी नालों से उचित दूरी बनाये रखने की अपील की जाती है. हम सावधान रहेंगे तो हादसे नहीं होंगे.

अवि प्रसाद

जिला कलेक्टर

बता दें कि कटनी में हर साल बारिश के बाद ऐसे ही हालात बनते हैं. पिछले साल भी इस पुल पर करीब 5-6 फीट तक पानी भर गया है. इसके अलावा जिलेे को दूसरे हिस्सों में बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं. इसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रशासन और शासन की ओर आश्वासन तो मिलता है लेकिन ठोस कार्रवाई कुछ भी नहीं होती. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां - ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

लाइव खबर देखें:
फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • 24X7
Choose Your Destination
Close