Jabalpur Murder: जबलपुर बस स्टैंड पर ऑटो चालक की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

Jabalpur News: एक्टिवा सवार बदमाश ने भरी भीड़ के बीच ऑटो चालक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. आरोपी ने पवन अहिरवार का गला रेत दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jabalpur Murder: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) शहर के दीनदयाल बस स्टैंड चौराहे पर एक ऑटो चालक की दिनदहाड़े निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान पवन अहिरवार के रूप में हुई है. घटना थाना विजय नगर क्षेत्र की बताई जा रही है. दरअसल, एक्टिवा सवार बदमाश ने भरी भीड़ के बीच ऑटो चालक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. आरोपी ने पवन अहिरवार का गला रेत दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि हत्या की वजह ऑटो और एक्टिवा की मामूली टक्कर के बाद हुआ विवाद हो सकती है. हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही विजय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके. फिलहाल, आरोपी मौके से फरार है और उसकी तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में घटिया सड़क निर्माण की भाजपा के ही मंत्री ने खोली पोल, ‘लीपापोती' को कर दिया बेनकाब

Advertisement

इस जघन्य वारदात के बाद दीनदयाल बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं, इस पूरे मामले पर सीएसपी बीएस गोठरिया ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Railway Ticket: इस तारीख़ से रेल टिकट हो जाएंगे महंगे, जानिए — किसको कितनी अतिरिक्त राशि चुकानी पड़ेगी

Advertisement

Topics mentioned in this article