शव बरामद करने रेलवे ट्रैक पर पहुंचे ASI और पायलट के साथ बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से कटा हाथ

MP News: बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा का ट्रेन की चपेट में आने से बायां हाथ कटकर अलग हो गया, जबकि वहां मौजूद हंड्रेड डायल पायलट को सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News in Hindi: दमोह के करहिया भदौली रेलवे स्टेशन के पास भोपाल बिलासपुर ट्रेन से गिरकर दो युवकों की मौत हो गई. ये युवक मजदूरी करने रायपुर जा रहे थे. वहीं दोनों युवकों का शव ट्रैक के पास से बरामद करने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, शव बरामद करने के दौरान बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा का वहां से तेज रफ्तार में गुजर रही ट्रेन से टक्कर में बायां हाथ कट गयया, जबकि हंड्रेड डायल पायलट यावर खान बुरी तरह से घायल हो गए. फिलहाल दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. 

शव बरामद करने गए एएसआई के साथ बड़ा हादसा

दरअसल, सागर के रहने वाले अभिषेक और नीरज मजदूरी करने रायपुर जा रहे थे. इसी दौरान दोनों वाली भोपाल-बिलासपुर ट्रेन से करहिया भदौली रेलवे स्टेशन के पास गिर गए. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. हालांकि सूचना के बाद मौके पर जांच के लिए गए बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा पहुंचे, लेकिन उनके साथ बड़ा हादसा हो गया. 

एएसआई और हंड्रेड डायल पायलट ट्रेन की चपेट में आने से घायल

दरअसल, दोनों का शव बरामद करने पहुंचे बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा और हंड्रेड डायल पायलट यावर खान वहां से गुजर रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि दोनों को तत्काल उपचार के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर प्राथमिक उपचार के बाद आनन-फानन में जबलपुर रेफर कर दिया गया. 

जबलपुर किया गया रेफर

इस हादसे में बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा को ट्रेन की टक्कर लगने से बायां हाथ कटकर अलग हो गया, जबकि वहां मौजूद हंड्रेड डायल पायलट को सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है. फिलहाल दोनों को जबलपुर रेफर किया गया, जहां इलाज चल रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़े: 12 या 13 नवंबर... कब है तुलसी विवाह? यहां जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और महत्व

घटना की जैसे ही जानकारी पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी को लगी वो अस्पताल पहुंचे और उचित इलाज का भरोसा दिलाया. 

जबलपुर रेफर किया गया है

बता दें कि सागर के बंडा के रहने वाले सुख सिंह के बेटे नीरज (23 साल) और कन्हैया लोधी के बेटे अभिषेक (21 साल) चलती ट्रेन से गिर गए थे. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई थी. ये दोनों रायपुर मजदूरी करने जा रहे थे. वहीं स्थानीय पुलिस आरपीएफ और जीआरपी पुलिस हिंडोरिया थाना क्षेत्र के करैया भदौली के पास दोनों का शव बरामद करने पहुंचे, जहां ये हादसा हो गया. 

Advertisement

ये भी पढ़े: कब है कार्तिक पूर्णिमा? यहां जानिए सही डेट- स्नान-दान का शुभ मुहूर्त और महत्व

Topics mentioned in this article