'बल्लाकांड' में कोर्ट से आकाश विजयवर्गीय को मिली बड़ी राहत, इस वजह से हुए बरी

Aakash Vijayvargiya in Court: भाजपा के विधायक आकाश विजयवर्गीय को एमपी के इंदौर हाई कोर्ट ने बरी कर दिया. उन्हें बल्ला कांड के मामले में कोर्ट ने बड़ी राहत दी है.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Balla Kaand in MP: सरकारी अफसर की बल्ले से पिटाई के मामले में आकाश विजयवर्गीय (Aakash Vijayvarigya) पर कोर्ट में मामला चल रहा था. इसको लेकर इंदौर कोर्ट (MP Indore High Court) ने सुनवाई करते हुए उन्हें बरी कर दिया है. नगर निगम कर्मचारी को बैट से पीटने के आरोपी पूर्व भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय से जुड़े मामले में जिला न्यायालय ने अपना फैसला सुना दिया है. मामले की सुनवाई के लिए विजयवर्गीय समेत सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए और उन्हें बरी कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें :- CG में भारी बारिश ने बरपाया कहर... दो दर्जन से अधिक मकान अचानक ढहे, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

पांच साल पुरानी है घटना

यह घटना पांच साल पहले की है, जब इंदौर विधानसभा 3 से तत्कालीन विधायक विजयवर्गीय एक जर्जर मकान को गिराने के विरोध में नगर निगम कर्मचारी से भिड़ गए थे. इस विवाद के बाद विजयवर्गीय ने कर्मचारी को बैट से पीट दिया था. जिसके चलते उन्हें कुछ समय के लिए जेल भी जाना पड़ा था. हालांकि, स्थिति तब बदल गई जब FIR दर्ज कराने वाले नगर निगम अधिकारी ने 2022 में अपने बयान से पलट गए. अदालती कार्यवाही के दौरान दोनों पक्षों ने अपनी दलीलें पेश कीं और संपादित वीडियो का मुद्दा भी सामने आया.

ये भी पढ़ें :- बच्चों को देते हैं Electronic Gadgets तो हो जाएं सावधान, यहां मोबाइल की लत ने ले ली एक मासूम की जान 

Advertisement