AAHAR The International Food & Hospitality Fair: नई दिल्ली के भारत मंडपम (Bharat Mandapam New Delhi) में आयोजित किए गए 38वें इंटरनेशनल फूड एंड हॉस्पिटेलिटी फेयर (The International Food & Hospitality Fair)- आहार (AAHAR) में मध्य प्रदेश की रमन ग्रीन्स (Raman Greens) संस्थान द्वारा भी भागीदारी की गई थी. दिल्ली के भारत मंडपम में रमन ग्रीन्स ने अपने मिलेट्स (Millets) यानी मोटे अनाज के उत्पादों को प्रदर्शित किया था. जिसमें विशेष तौर पर मध्य प्रदेश में पैदा होने वाली फसलों जैसे कोदो और कुटकी मिलेट के कुकीज (Millets Cookies), आटा (Aata), ब्रेड (Bread), मठरी, खारी, टोस्ट जैसे कई वैराइटी के रमन ग्रीन्स उत्पादों को अपने स्टॉल के जरिए प्रदर्शित किया गया था.
किसने कराया था आयोजन?
यह आयोजन इंडियन ट्रेड प्रोमोशन ऑर्गेनाइजेशन (India Trade Promotion Organisation) यानी ITPO द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज (Ministry of Food Processing Industries) और एग्रीकल्चर एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी (एपीडा) के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें भारत (India), चीन (China), जापान (Japan), इटली, स्वीडन, ताइवान, तुर्की, यूएई (UAE), जर्मनी सहित 12 देशों के फूड एवं हॉस्पिटेलिटि के ब्रांड्स अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे थे. इसमें रमन ग्रीन्स द्वारा भी अपने प्रोडक्ट्स रखे गए थे, जिन्हें देश-दुनिया से आए फूड एवं हॉस्पिटेलिटि के क्षेत्र से जुड़े लोगों का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
रमन ग्रीन्स क्या है?
रमन ग्रीन्स आईसेक्ट समूह का एक उद्यम है, जिसका उद्देश्य प्राकृतिक स्वदेशी सामग्रियों से बने उत्पाद तैयार करके लोगों की जीवनशैली में स्वस्थ एवं सकारात्मक बदलाव लाना है. साथ ही यह किसानों और स्थानीय छोटे उद्यमों के साथ जुड़कर उनकी आर्थिक प्रगति में सहायक बनने की पहल है.
यह भी पढ़ें : Health News: स्किन, हड्डी, हार्ट का रखना है ख्याल! मशरूम के फायदे एक बार जानिए, फिर नहीं करेंगे इनकार