ग्वालियर में ड्राई फ्रूट व्यापारी के घर लगी भीषण आग, पिता समेत दो नाबालिग बेटियों की दर्दनाक मौत

MP News: ग्वालियर में बीती रात एक व्यापारी के घर आग लगने से व्यापारी समेत दो बच्चियों की मौत हो गई. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.

Fire Accident in Gwalior: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में देर रात एक घर में लगी भीषण आग (Fire Accident) में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में एक व्यापारी और उनकी दो बेटियां शामिल हैं. आग लगने की घटना देर रात लगभग दो बजे के आसपास की है. यह घटना बहोड़ापुर इलाके में संत कृपाल सिंह के आश्रम के सामने वाली गली की बताई जा रही है. जहां रहने वाला विजय गुप्ता का परिवार का ड्राई फ्रूट का कारोबार करता है. उनके घर मे नीचे मेवे का गोदाम है, जबकि उसी बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर गुप्ता परिवार निवास करते थे.

पिता और दो नाबालिग बेटियों की दर्दनाक मौत

बताया जा रहा कि बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच गुप्ता परिवार के घर में अचानक भीषण आग भड़की. देर रात का समय होने के कारण सब सोए हुए थे और चारों तरफ सन्नाटा था. खुद गुप्ता परिवार भी गहरी नींद में था. जब तक लोगों की नींद टूटी, तब तक आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ड्राई फ्रूट ज्वलनशील होने के चलते आग बहुत तेजी से फैलती गई.

वहीं सूचना मिलने पर फायरब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में मौजूद विजय गुप्ता (42), उनकी बेटियां अंशिका (17) और याशिका (17) की घर में ही जल कर दर्दनाक मौत हो गई. 

पत्नी-बेटा कल ही गए थे मायके 

आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि विजय गुप्ता इस घर में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते थे. उनकी पत्नी सुमन अपने बेटे अंश के साथ बुधवार शाम को ही अपने मायके गई थी. इससे उन दोनों की जान बच गई. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट माना जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - Jabalpur: अवैध फीस वसूली मामले में कोर्ट की तीखी टिप्पणी, आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

यह भी पढ़ें - मध्य प्रदेश में बंद की गईं इंदिरा गांधी बुजुर्ग पेंशन समेत कई योजनाएं, अपात्र घोषित हुए सवा लाख पेंशनभोगी बुजुर्ग