Road Accident: भिंड-इटावा NH 719 पर भीषण हादसा! 5 मौतों के बाद CM ने किया 4-4 लाख रुपए देने का ऐलान

Bhind Road Accident: इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति ने रास्ते में दम तोड़ा तो वहीं अस्पताल में इलाज से पहले ही एक महिला ने प्राण गंवा दिए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Bhind Road Accident: भिंड सड़क हादसे में 5 की मौत

Road Accident: भिंड (Bhind) ​के जवाहरपुरा गांव के नजदीक नेशनल हाईवे (National Highway) क्रमांक 719 (NH 719) पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि दर्जनभर से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है. यह घटना मंगलवार सुबह करीब पांच से छह बजे के बीच की है. ये सभी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जवारपुरा गांव आए ​थे. घटना के बाद मौके पर जाम लग गया. वहीं तनाव का माहौल बना हुआ है. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने चक्काजाम कर दिया है. पुलिस भी मामले को गंभीरता से ले रही है. एसपी असित यादव मौके पर पहुंच गए हैं.

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक जवाहरपुरा गांव में राकेश जाटव के घर आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के​ लिए भवानीपुरा गांव के ​लोग गए थे. जब वे सभी वापस शादी समारोह से घर के लिए लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ. सभी लोग हाईवे किनारे खड़े लोडिंग वाहन में बैठकर लौट रहे थे, उसी दौरान फूप की तरफ से आए  एक तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में ये सभी चपेट में आए गए. घटना स्थल पर लोगों को डंपर ने कुचल ​दिया. इस घटना में ऑन द स्पॉट तीन की मौत हो गई व कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए.

Advertisement
तत्काल स्थानीय लोगों ने देहात पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस व एम्बुलेंस वाहन रवाना किए गए थे. रास्ते में एक ने दम तोड़ दिया, सभी घायलों को एम्बुलेंस भिंड जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जहां उपचार शुरू होने से पहले एक और महिला ने दम तोड़ ​दिया. इस तरह मृतकों की संख्या पांच हो चुकी है.

घटना के बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दिया. पुलिस मौके पर है. पुलिस हालात काबू करने के प्रयास कर रही है. यह भी बताया गया है कि वापस लौट रहे लोगों की विदाई देने के लिए शादी वाले परिवार के लोग भी मौके पर खड़े ​थे. इस कारण से मौके पर लोगों की संख्या दस से पंद्रह हो गई थी. डंपर की चपेट में ये सभी लोग आए. अब पूरा माहौल गमगीन है. इस हादसे को लेकर लोगों में आक्रोश बना है. लोगों ने जाम लगा दिया है. वे मृतकों की बॉडी पुलिस को मौके से ले जाने का विरोध भी कर रहे है. स्थानीय लोगों ने बताया, हाईवे संकरा होने और ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण यहां हादसे होते रहते हैं. यहां लंबे समय से फोरलेन और सिक्सलेन बनाए जाने की मांग होती रही है, लेकिन अभी तक इस हाईवे का चौड़ीकरण नहीं हो पाया, इस कारण लोग विरोध कर रहे है.

Advertisement

मदद का ऐलान

इस घटना के 6 घंटे बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे थे. कलेक्टर ने कहा थ कि दुर्घटना में घायल और मृतकों के परिजनों को प्राथमिक तौर पर 15 हजार रुपए की दी आर्थिक सहायता दी जाएगी. वहीं जाम खुलवाने के लिए बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भी पहुंचे थे. बीजेपी विधायक ने सीएम मोहन यादव से फोन पर चर्चा की उसके बाद सीएम ने घटना को लेकर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलो को 1-1 लाख रुपए देने की घोषणा की. उसके बाद विधायक के आश्वासन पर जाम खोला गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें : CG Road Accidents: हर दिन 19 लोगों की मौत! छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा सड़क हादसों का ग्राफ, यहां जानिए कारण व उपाय

यह भी पढ़ें : NAKSHA : आज से देश के 152 व MP के 10 शहरों में 'नक्शा' की शुरूआत! जानिए क्या हैं विशेषताएं?

यह भी पढ़ें : MP High Court on EWS Reservation: UPSC अभ्यर्थियों को MP हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, EWS को मिलेगी 5 साल की आयु छूट और 9 अटेम्प्ट

यह भी पढ़ें : Khargone: कांग्रेस के झटका! पार्षद पद शून्य होने के बाद नगर परिषद अध्यक्ष भी गया, कोर्ट में याचिका मंजूर