MP News: पति के तकिये के नीचे था कोबरा सांप, पत्नी ने अचानक देखते ही किया ये काम...

MP News: सागर में एक फॉर्म हाउस के चौकीदार के तकिये के नीचे कोबरा सांप बैठा हुआ था. वहीं, उसकी पत्नी ने देखा अचानकत देखा तो होश उड़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Madhya Pradesh News: सागर (Sagar)के पटकुई बरारु गांव में ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर लोग दंग रह गए. फार्म हाउस में चौकीदार के तकिया के नीचे किंग कोबरा सांप बैठा हुआ था. वह शख्स बिस्तर में सो रहा था, जैसे ही उसकी पत्नी की तकिया के नीचे सांप पर नजर पड़ी तो उसने पैर खींचकर अपने पति को उठा दिया. जब उठ कर देखा तो करीब 6 फीट से भी ज्यादा लंबा कोबरा सांप बैठा हुआ था, तकिया हटते ही कोबरा सांप  (Cobra Snake) फन उठाकर बैठ गया, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

कोबरा सांप देखकर चौकीदार के उड़े होश

दरअसल, सागर जिले के पटकुई बरारू गांव में रहने वाले एक डॉक्टर के फार्म हाउस पर चौकीदार सो रहा था. उसकी पत्नी खाना खाने के लिए उसे जगाने गई तो उसकी नजर तकिया के नीचे कोबरा सांप पर पड़ी. इस बारे में चौकीदार को कुछ पता नहीं था वह बड़े आराम से जिस बिस्तर पर सो रहा था, जैसे ही पत्नी ने सांप देखा तो पति का पैर खींच लिया. जब चौकीदार की आंख खुली और उसने तकिया के नीचे बैठे किंग कोबरा सांप को देखा तो उसके होश उड़ गए, दोनों भागकर कमरे के बाहर आकर खड़े हो गए ,इसकी सूचना स्नेक कैचर को दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: MP Election: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले-'BJP की ही बनेगी सरकार', सीएम बनने के सवाल दिया ये बयान

Advertisement

सुरक्षित ले जाकर छोड़ा 

स्नेक कैचर असद खान ने बताया कि डॉक्टर एएस पाल का फोन आया  कि फार्म हाउस पर सांप है. जब जाकर देखा तो बिस्तर में सांप बैठा हुआ था . करीब 5 से 6 फीट का था. इसे 15 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया के शाही महल पहुंचे जेपी नड्डा, नरेंद्र तोमर से दूरी के क्या है सियासी मायने?

Topics mentioned in this article