विज्ञापन

सिंधिया का ऐलान ! फसल में कब देना है पानी ? किसानों को 'डिब्बे' पर आएगा मैसेज

5G Intelligence Village Scheme in MP : सिंधिया ने कहा कि आपकी फसल में कब पानी देने का सही समय है... ? कब कीटनाशक छिड़काव करना है. इन सभी चीज़ों का मैसेज आपको 'डिब्बे' पर ही उपलब्ध होगा.

सिंधिया का ऐलान ! फसल में कब देना है पानी ? किसानों को 'डिब्बे' पर आएगा मैसेज
सिंधिया का ऐलान ! फसल में कब देना है पानी ? अब किसानों को 'डिब्बे' पर आएगा मैसेज

Smart Farming : आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने अशोकनगर (Ashok Nagar) में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 5G इंटेलिजेंस विलेज योजना (5G Intelligence Village Scheme) के महत्व को समझाते हुए लोगों को गहराई से ठेट देशी अंदाज में समझाते हुए कहा कि अभी तक जिसको में सभा में 'डिब्बा' कहता था अब मैं उसी का मंत्री हूँ... और मैंने विभाग में को 5G इंटेलिजेंस विलेज का पूरे देश में कुल 10 गांवों चुना है.

क्या बोले केंद्रीय मंत्री सिंधिया ?

इन 10 गांवों में लोकसभा क्षेत्र के अशोकनगर, गुना व शिवपुरी जिले के एक-एक गांव को लिया है. यहां के किसानों को उनकी फसलों में समय-समय पर किस चीज की जरूरत है उसका मैसेज 'डिब्बे' यानी कि मोबाइल पर ही आ जाएगा. सिंधिया ने कहा कि आपकी फसल में कब पानी देने का सही समय है... ? कब कीटनाशक छिड़काव करना है. इन सभी चीज़ों का मैसेज मोबाईल पर ही उपलब्ध होगा.

ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी

इस दौरान ज्योतिरादित्य ने सभा में से जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव को खड़ा किया और कहा, "माना अजय एक किसान है! लेकिन अभी तक किसान को ये पता नहीं रहता था कि उसकी फसल में कब पानी देना है.. लेकिन अब 5 G इंटेलीजेंस विलेज तकनीक से किसान को उनके मोबाईल पर मैसेज आएगा. इसके साथ ही ड्रोन में लगे कैमरों की मदद से किसानों की फसलों पर लगने वाले कीटों पर भी निगरानी रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें : 

मानसून से पहले 67 मकानों पर मंडराया बुलडोज़र का खतरा, जानिए वजह

दूरसंचार की क्रांति हमारा लक्ष्य

ऐसे में जैसे ही कीटों का प्रकोप किसानों की फसलों पर शुरू होगा... वैसे ही किसानों को मैसेज आएगा जिससे कीट लगने से पहले ही किसानों को संकेत मिल जाएंगे और वे अपनी फसल को नुकसान से बचा पाएंगे. इसके अलावा सिंधिया ने कहा कि हमारा लक्ष्य है की दूरसंचार की क्रांति में कोई भी गांव शहरों से पीछे न रहे.

ये भी पढ़ें : 

ASI को रौंदने वाले ट्रैक्टर ड्राइवर और रेत माफिया के घरों पर चला बुलडोजर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close