25 Viral News and Photos from MP in 2025: साल 2025 बीत रहा है... दो दिन बाद हम नए साल में प्रवेश कर जाएंगे. हर साल हमें कुछ अच्छी और बुरी यादें देकर जाता है. 2025 भी कुछ ऐसा रहा, जिसने कभी हमें खुश किया तो कभी शर्मसार तो कभी रुला भी दिया. ऐसी यादों को समेटे हुए 2025 की 25 तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. जो आपके जहन में इन्हें ताजा कर देंगीं... तो आइए अब देखते हैं तस्वीरें और जानते हैं उनकी कहानी...
महाकुंभ की मोनालिसा ने मोहा मन
13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक यूपी के प्रयागराज में चले महाकुंभ में मध्य प्रदेश के महेश्वर में रहने वाली मोनालिसा मोसले की तस्वीर जमकर वायरल हुई. 16 साल की मोनालिसा महाकुंभ में माला बेचने गईं थीं. इन वायरल तस्वीरों ने मोनालिसा की जिंदगी बदल दी. अब वे फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.
इंदौर-भोपाल को मेट्रो की सौगात
इस साल मध्य प्रदेश के दो बड़े शहरों भोपाल और इंदौर को मेट्रो की सौगात मिली. 31 मई 2025 को इंदौर में मेट्रो की शुरुआत हुई. इसके बाद 20 दिसंबर को भोपाल में मेट्रो सेवा शुरू हुई.
'सुंदर साध्वी हर्षा' की तस्वीर वायरल
इसी साल जनवरी में हुए महाकुंभ में भोपाल की हर्षा रिछारिया की तस्वीर भी वायरल हुई. हर्षा मध्य पद्रेश के भोपाल की रहने वाली हैं. महामंडलेश्वर कैलाशानंदगिरीजी महाराज की शिष्या के रूप में वे रथ पर दिखाई दिखाई दीं. इसके बाद उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए. लोगों ने उन्हें सुंदर साध्वी का टाइटल दे दिया. हर्षा की तस्वीरों को लेकर काफी विवाद हुआ, इसके बाद वे महाकुंभ छोड़कर वापस भोपाल आ गई थीं. अब वे सनातन धर्म को लेकर काम कर रही हैं.
बागेश्वरधाम में राष्ट्रपति ने की पूजा
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बाबा बागेश्वर धाम में बालाजी सरकार के दर्शन कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने
पूजन किया.
स्कूल में सोते हुए मास्टर साहब की तस्वीर वायरल
शिवपुरी जिले के खनियाधाना क्षेत्र के भोरट गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में मास्टर साहब चेन की नींद सोते हुए नजर आए. वहीं, बच्चे खुद से पढ़ाई कर रहे थे. यह मामला 30 अगस्त का था.
प्रेमानंद महाराज के लिए दरगाह में चढ़ाई चादर
वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के जल्द स्वास्थ्य लाभ को लेकर मध्य प्रदेश के बैतूल में मुस्लिम समाज के लोगों ने दुआ मांगी थी. इस दौरान पहलवान बाबा की दरगाह पर चादर भी चढ़ाई गई थी. 24 अक्टूबर की यह तस्वीर जमकर वायरल हुई थी. उस समय प्रेमानंद महाराज बीमार चल रहे थे.
सर्दी में बचने के लिए बैलगाड़ी पर जलाई आग
दिसंबर के शुरुआत में मध्य प्रदेश में जमकर सर्दी पड़ी. इस दौरान प्रदेश के बेतूल जिले में बैलगाड़ी पर आग जलाकर मजदूरों के तापने की तस्वीर सामने आई. यह 14 दिसंबर की है.
दो सिपाहियों ने DSP के साले की पीट पीटकर मार डाला
मध्य पद्रेश के बालाघाट जिले में पदस्थ डीएसपी केतन अडलक के साले की हत्या भी इस साल खूब सुर्खियों में रही. प्रदेश राजधानी भोपाल में दो कांस्टेबलों ने 22 साल के उदित गायकी को इतना पीटा था कि उसकी मौत हो गई थी. यह घटना 12 अक्टूबर को सामने आई थी.
सीएम मोहन यादव के बेटे की सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव का विवाह उज्जैन में एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में 30 नवंबर को संपन्न हुआ. इस दौरान अभिमन्यु ने 21 अन्य जोड़ों के साथ डॉ. इशिता पटेल के साथ विवाह बंधन में बंध. पहली बार किसी सीएम के बेटे की शादी इस तरह हुई.
जब बन गया कुत्ते का आधार कार्ड
सितंबर महीने में मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक आधार कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जो टॉमी नाम के कुत्ते का था. उस पर कुत्ते की तस्वीर लगी थी और सब कुछ भी आम आधार कार्ड की तरह था. हालांकि, जांच के बाद सामने आया कि कुत्ते का आधार कार्ड एडिट कर बनाया गया था वो पूरी तरह फर्जी था. इस मामले में खुद ग्वालियर कलेक्टर की ओर से स्पष्टीकरण जारी किया गया था.
बच्चों को कागज के टुकड़ों पर परोसा खाना
श्योपुर के हुल्लपुर गांव के सरकारी स्कूल के बच्चों को कागज के टुकड़ों पर मिड-डे मील का खाना परोसा गया. सात नवंबर को इसकी तस्वीर सामने आने के बाद हेडमास्टर को निलंबित कर खाना देने वाले समूह का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया था.
पूर्व मंत्री की 63 साल में शादी, सामने आईं दो और पत्नियां
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी की शादी की तस्वीरें दिसंबर 2025 में सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. दावा किया गया कि 63 साल के दीपक जोशी ने 4 दिसंबर, 2025 को भोपाल के एक आर्य समाज मंदिर में महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश सचिव पल्लवी राज सक्सेना (43) से शादी की है. तस्वीरें सामने आने के बाद दो और महिलाओं ने आरोप लगाया कि दीपक जोशी ने उनसे भी शादी की है. बता दें कि कोरोना काल में दीपक जोशी की पहली पत्नी की मौत हो गई थी.
हाईवे पर BJP नेता का अश्लील कांड
मई 2025 में मंदसौर से सोशल मीडिया पर आए कुछ वीडियो ने पूरे देश में मध्य पद्रेश को शर्मसार कर दिया. यह वीडिया था मंदसौर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 से निर्वाचित भाजपा समर्थित सदस्य के पति और भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ का. इस वीडियो में वे भानपुरा के नीमथुर वाले पॉइंट पर एक महिला के साथ खुलेआम संबंध बना रहे थे. दोनों अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी थी. एनएचएआई के कर्मचारियों ने यह सब वहां लगे सीसीटीवी की मदद से कैद कर वायरल कर दिया था.
'गोरी दुल्हन, काला दूल्हा', शादी के बाद कपल का तस्वीर वायरल
नवंबर महीने में मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के रहने वाले ऋषभ राजपूत और शोनाली चौकसे ने शादी की. वे पिछले 11 साल से एक दूसरे से प्यार करते थे. लेकिन, शादी के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, इसका कारण था कि ऋषभ का रंग सांवला था और उनकी पत्नी शोनाली गोरी. ऐसे में कपल को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर 'गोरी दुल्हन, काला दूल्हा' जैसे तमाम घटिया तमंगे दे दिए थे.
मासूम ने कचरे से बीनकर खाया खाना
मध्य प्रदेश के विदिशा में एक बच्ची के कचरे के ढेर से खाना बीनकर खाने की हृदय विदारक तस्वीर ने सभी को हैरान कर दिया. यह घटना नवंबर महीने में सामने आई थी, जो जिला मुख्यालय के पास सांची रोड की थी. जिसकी तस्वीरें और वीडिया जमकर वारयल हुए थे.
भाजपा नेता बोला- मेरा कुछ नहीं होगा
इसी महीने यानी दिसंबर में सतना जिले में भाजपा नेता अशोक सिंह पर चाकू की नोक पर रेप करने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा. आरोपी है कि भाजपा नेता अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता पर फिर मिलने का दबाव बना रहा था. इसका एक वीडियो सामने आया जिसमें वह पीड़िता को धमकाता दिखाई दे रहा है. पीड़िता रोते हुए शिकायत करने की बात कह रही है तो वह कहता है कि 'मेरा कुछ नहीं होगा. जहां शिकायत करनी है कर ले, मेरा कुछ नहीं बिगड़ने वाला.' आरोपी अशोक सिंह पत्नी भाजपा पार्षद है.
फोटो के चक्कर में चक्कर में गड्ढे में गिरे डॉक्टर साहब
जुलाई महीने में मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के गणेश चौक स्थित एक मंदिर परिसर में निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान फोटो खिंचवाने की कोशिश में प्रतिष्ठित समाजसेवी और चिकित्सक डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव तसले सहित छह फीट गहरे गड्ढे में गिर गए. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थीं.
हाथ में लगी सलाइन की बोतल लेकर सड़क पर घूमता दिखा मरीज
अक्टूबर महीने में शिवपुरी जिले में एक मरीज ड्रिप लगी बोतल हाथ में लिए सड़क पर घूमता नजर आया. उसकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. दावा किया गया था कि मरीज इलाज झोलाछाप डॉक्टर ने किया था.
दिव्यांग युवक पर किया पेशाब
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के मंडीदीप में नवंबर महीने में दिव्यांग युवक पर पेशाब करने का मामला सामने आया था. दिव्यांग मंडी में धान बेचने आया था, इस दौरान उसके रिश्तेदार ने उस पर पेशाब कर दी थी. यह मामला जमकर वायरल हुआ था.
90 डिग्री के ओवर ब्रिज की खूब चर्चा हुई
जून महीने से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में 90 डिग्री के एंगल में बने आरओबी (ओवर ब्रिज) खूब चर्चा में रहा. लोगों ने इस ब्रिज को बनाने वाले इंजीनियर्स की जमकर खिल्ली उड़ाई थी. इसके बाद इसके डिजाइन बदलने का निर्णय लिया गया था.
पीएम मोदी ने किया GIS का उद्घाटन
24 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी राजधानी भोपाल के दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने GIS (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ) का उद्घाटन किया था. इस मौके पर राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे.
सोयाबीन का मुद्दा, गेहूं की बोरी लेकर पहुंचे पीसीसी चीफ
अक्टूबर महीने में कांग्रेस सोयाबीन खरीदी के मुद़दे को लेकर विरोध कर रही थी. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर कंधे पर गेूहं की बोरी लेकर पहुंच गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शिवराज सिंह के घर के सामने गेहूं की बोरी उलट दी. बिना अनुमति प्रदर्शन करने पर पटवारी समेत अन्य नेताओं पर पुलिस ने केस दर्ज किया था.
क्रांति गौड़ बनी चैंपियन पिता को मिला तोहफा
मध्यप्रदेश के छतपुर जिले की रहने वाली क्रांति गौड़ विमेंस वनडे वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम की हिस्सा रहीं. उनकी मांग पर सीएम मोहन यादव ने क्रांति के पिता की सरकारी नौकरी बहाल कर दी.
जब रीवा में जन्मा 'एलियन बेबी'
जुलाई महीने में प्रदेश के रीवा जिले की चाकघाट तहसील में एक बच्चे का जन्म हुआ, जिस देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. लोग बच्चे को 'एलियन बेबी' कहने लगे. बाद में जांच में पता चला कि बच्चा 'कॉलोडीयोन बेबी सिंड्रोम' से पीड़ित है. यह एक दुर्लभ त्वचा रोग, जिसमें बच्चे की त्वचा मोम जैसी मोटी हो जाती है और उसमें दरारें पड़ जाती हैं. हर साल इस तरह के एक दो केस सामने आते हैं.
RCC रोड के बीच हैंडपंप
अक्टूबर महीने में मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक तस्वीर सामने आई, जिसने सभी को हैरान कर दिया. यह तस्वीर थी एक हैंडपंप की जो RCC रोड के बीचोंबीच लगा था. यह आरसीसी सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले के डोल कोठार गांव में बनी थी. जिसे लेकर लोगों ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए थे.