.... तो इसलिए MP में अब 24 घंटे खुलेंगे बाजार ! CM यादव ने किया ऐलान  

24/7 Markets in Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आने वाले समय में 24 घंटे बाजार खुलने वाले हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav)  ने सोमवार को इस बात का ऐलान किया है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
.

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आने वाले समय में 24 घंटे बाजार खुलने वाले हैं. इसका लाभ कारोबार के साथ रोजगार बढ़ाने में भी मिलेगा. साथ ही राज्य सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav)  ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, "24 घंटे खुलेंगे बाजार, बढ़ेगा व्यापार, प्रदेश में दिन-रात खुलेंगे बाजार, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को लगेंगे पंख. " दरअसल, मध्य प्रदेश में लागू की जा रही नई व्यवस्था के तहत राज्य के सभी बाजार 24 घंटे खुले रहने की खबर है. बताया जा रहा है कि इससे इससे बाजार गुलजार होंगे.

पढ़िए CM यादव का पोस्ट :

Advertisement

CM यादव ने किया ऐलान

राज्य के 16 बड़े शहरों में यह व्यवस्था लागू की जा रही है. जिससे रेस्टोरेंट (Restaurants), मॉल (Malls) , होटल (Hotel), बिजनेस सेंटर (Business Centres) और IT  (Information Technology) से जुड़े दफ्तर दिन-रात चलेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्रम विभाग ने भोपाल और इंदौर नगर निगम के क्षेत्र में यह व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अमल में लाने की योजना बनाई थी, मगर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी नगर निगम क्षेत्र में लागू करने के लिए कहा है.

Advertisement

अन्य राज्यों में पहले से नियम

इसी के आधार पर श्रम विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया और Madhya Pradesh Shop Establishment Act 1958 के नियम की धारा 6 में संशोधन प्रस्तावित कर विधि विभाग को भेजा था. सूत्रों का कहना है कि देश के कुछ राज्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और तेलंगाना में पहले से ही यह व्यवस्था लागू है और वहां पर माल, रेस्टोरेंट से लेकर मुख्य बाजार और बिजनेस सेंटर 24 घंटे खुले रहते हैं. मध्य प्रदेश में यह व्यवस्था लागू होने से रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे. वहीं सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा. साथ में पब आदि तय समय पर ही चलेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

पुलिसवालों की दबंगई पर SP का एक्शन ! अवैध वसूली करने वाले 2 कांस्टेबल सस्पेंड

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp चैट ने खोले राज