पहले छात्राओं ने मारा फिर पुलिसकर्मी ने भी पीटा, छेड़छाड़ के आरोपी को लड़कियों ने थाने में खुद दी 'सजा'

Betul Police: पुलिस ने इस पूरे मामले में युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज नहीं की है. सारणी एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया कि पाथाखेड़ा पुलिस चौकी में दो छात्राओं के द्वारा एक युवक की पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो की जांच कराई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस स्टेशन में लड़कियों ने की एक युवक की पिटाई

Betul News: मामला बैतूल (Betul) जिले का है. यहां के घोड़ाडोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा पुलिस चौकी में 2 छात्राओं और पुलिसकर्मी ने एक युवक की पिटाई कर दी. इस पिटाई का वीडियो (Viral Video) रविवार को इंटरनेट पर वायरल हो गया, जिसके बाद लोग पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो छात्राओं ने एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर पाथाखेड़ा पुलिस चौकी में शिकायत की थी. 

ये भी पढ़ें :- Sheopur News : 100 बीघा जमीन पर खड़ी गेहूं और सरसों की फसल पर कलेक्टर ने चलवा दी बुलडोजर, जानिए- क्यों उठाया ये कदम

बेल्ट से की पिटाई

इंटरनेट पर वायरल हुए वीडियो में दो छात्राएं एक युवक को बेल्ट से मारती हुई नजर आ रही हैं. वहीं छात्राओं के मारने के बाद एक पुलिसकर्मी भी युवक की बेल्ट से पिटाई करता दिखाई दे रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो छात्राओं ने एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर पाथाखेड़ा पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी. 

छेड़खानी का लगाया आरोप

छात्राओं ने अपनी शिकायत में बताया कि स्कूल जाने के दौरान ये युवक आए दिन अभद्र कमेंट कर उनसे छेड़छाड़ करता था. इसके बाद पुलिस युवक को पकड़कर पाथाखेड़ा चौकी ले आई, जहां पुलिस ने छात्राओं से युवक की पिटाई कराई. वहीं पुलिसकर्मी ने भी युवक की पिटाई की. 

Advertisement

एफआईआर नहीं की दर्ज

पुलिस ने इस पूरे मामले में युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज नहीं की है. सारणी एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया कि पाथाखेड़ा पुलिस चौकी में दो छात्राओं के द्वारा एक युवक की पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो की जांच कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें :- PM-SHRI: आज पीएम श्री योजना का शुभारंभ, छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों को प्रथम चरण में किया जाएगा अपग्रेड

Advertisement
Topics mentioned in this article