Air Ambulance in MP: जबलपुर से एक ऐसी खबर आई है जिसने हर किसी का दिल छू लिया. सिहोरा में जन्मी दो दिन की मासूम बच्ची जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. उसके दिल में छेद है और वक्त रहते इलाज मिले, इसी उम्मीद में सरकार ने उसे एयर एम्बुलेंस से मुंबई भेजा है. एक ओर परिवार की खुशियों में नए जीवन का आगमन हुआ, तो दूसरी ओर उसी पल एक छोटी सी जान की सांसों की जंग शुरू हो गई.
जुड़वां बच्चों के जन्म से खुश परिवार
जबलपुर के सिहोरा निवासी सतेंद्र दाहिया की पत्नी शशि दाहिया ने सोमवार दोपहर जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. घर में खुशियों की लहर दौड़ गई. परिवार ने ईश्वर को धन्यवाद कहा कि उनके घर दो बच्चों का जन्म हुआ एक बेटा और एक बेटी. लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी, क्योंकि डॉक्टरों ने बताया कि बेटी के दिल में छेद है.
डॉक्टरों ने बताई गंभीर स्थिति
जांच के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि नवजात बेटी के दिल में जन्म से ही छेद है. यह ऐसी गंभीर स्थिति है जिसमें समय पर इलाज न मिले तो जान को खतरा हो सकता है. जैसे ही यह बात सामने आई, परिजनों की खुशियां पलभर में चिंता में बदल गईं. डॉक्टरों ने साफ कहा कि तुरंत बेहतर इलाज जरूरी है, वरना हालत बिगड़ सकती है.
मदद के लिए सरकार तुरंत आई आगे
मासूम की जान बचाने के लिए राज्य सरकार ने तुरंत कदम उठाए. बुधवार को गुरु नानक जयंती की छुट्टी के बावजूद जबलपुर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) का कार्यालय खोला गया. सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा से लेकर जिला प्रबंधक तक सभी अधिकारी छुट्टी के दिन भी दफ्तर पहुंचे. सिर्फ डेढ़ घंटे में बच्ची को मुंबई भेजने के सारे दस्तावेज तैयार कर लिए गए.
ये भी पढ़ें- बेटे के लिए दुल्हन ढूंढ रहे हैं सिंधिया? सताने लगी महाआर्यमन की शादी की चिंता, बोले- 30 के हो गए हैं युवराज
आर्थिक तंगी के बीच मिली मदद
सतेंद्र दाहिया का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है. ऐसे में मुंबई तक इलाज का खर्च उठाना उनके लिए असंभव था. जब यह बात प्रशासन तक पहुंची तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सरकार ने एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था की. इससे बच्ची को बिना देरी के मुंबई के नारायणा अस्पताल भेजा जा सका.
मुंबई के अस्पताल में इलाज शुरू
सरकार की त्वरित कार्रवाई की वजह से बुधवार दोपहर को दो दिन की यह मासूम एयर एम्बुलेंस से मुंबई रवाना की गई. नारायणा अस्पताल में उसके इलाज की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. परिवार ने सरकार और डॉक्टरों का आभार जताया है और दुआ की है कि उनकी बेटी जल्द स्वस्थ होकर घर लौटे.
ये भी पढ़ें- Haq Release Controversy: इमरान-यामी की फिल्म का रास्ता साफ, तय तारीख पर होगी रिलीज; हाईकोर्ट ने याचिका की खारिज