ATM में रुपये जमा करने की बजाय 11 लाख लेकर फरार हो गया था आरोपी,अब UP से गिरफ्तार

Satna News: 11 लाख की धोखाधड़ी मामले में दो आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई चित्रकूट पुलिस ने की है. एटीएम में राशि जमा करने की जगह दो साल पहले रुपये लेकर आरोपी फरार हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के सतना में एचडीएफसी बैंक के एटीएम फिल करने के नाम पर 11 लाख रुपये लेकर फरार होने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. चित्रकूट पुलिस ने उत्तर प्रदेश से आरोपियों को गिरफ्तारी किया है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.

पुलिस ने बताया कि 2022 में दो लोगों को कस्टोडियन नियुक्त किया गया था. इनको एचडीएफसी बैंक ने एटीएम में नकदी डालने के लिए 11 लाख रुपये दिए थे, लेकिन ये जमा करने की बजाय 11 लाख रुपये का गबन कर लिया था. 

Advertisement

जानें पूरा मामला?

25 अप्रैल 2022 को फरियादी करन मेहता सीएमएस इन्फोसिस्टम, कानपुर के ब्रांच मैनेजर ने थाना चित्रकूट में शिकायत दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में बताया गया कि एचडीएफसी बैंक के एटीएम में नकदी भरने के लिए चित्रकूट के भुजौली के रहने वाले कस्टोडियन कमल कुमार और टिटिहरा के रहने वाले राम शरण शुक्ला को 11 लाख रुपये सौंपे गए थे, लेकिन दोनों आरोपियों ने यह नकदी एटीएम में जमा करने के बजाय गबन कर लिया था. इस धोखाधड़ी के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए. फरियादी की शिकायत पर थाना चित्रकूट में आईपीसी की धारा 420, 409, 406, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Advertisement

यूपी में काट रहे थे फरारी

थाना प्रभारी डीआर शर्मा ने बताया कि आरोपी घटना के बाद फरार हो गए थे. प्रकरण की विवेचना के दौरान कुछ तथ्य सामने आए, जिसके बाद 20 दिसंबर को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें केंद्रीय जेल भेज दिया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़े: Bhopal: जंगल में लावारिस हालत में मिली गाड़ी, 15 करोड़ कैश बरामद; 55 किलो सोना भी मिला

Topics mentioned in this article