Tips & Tricks : क्या आप भी गलत कंघी का करती हैं इस्तेमाल, इससे बढ़ सकता है हेयर फॉल

क्या आप जानते हैं कि पोषण के अलावा बाल झड़ने की वजह आपकी वह कंघी भी हो सकती है. जी हां यदि आप अपने बालों के अनुसार कंघी इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इससे हेयर फॉल की समस्या देखने को मिल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

सुंदर, काले और घने बाल की चाहत सभी रखते हैं. ऐसा कहा जाता है कि स्त्री की सुंदरता उसके बालों से होती है, इसलिए महिलाएं अपने बालों का खास ख्याल रखती हैं. लेकिन बारिश के मौसम में हेयर फॉल ज्यादा देखने को मिलती है. यह समस्या महिलाओं में ही नहीं बल्कि पुरुषों में भी आम होती है, क्या आप जानते हैं कि पोषण के अलावा बाल झड़ने की वजह आपकी वह कंघी भी हो सकती है. जी हां यदि आप अपने बालों के अनुसार कंघी इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इससे हेयर फॉल की समस्या देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें :  आईब्रो हैं बहुत हल्की तो घर में मौजूद यह हरे रंग की चीज लगाना शुरू कर दें, कुछ ही दिनों में हो जाएंगी घनी Eyebrows

बाजार में आजकल प्लास्टिक और मेटल की कंघी धड़ल्ले से बिक रही हैं, लेकिन एक रिसर्च में सामने आया है कि जिन लोगों को अत्यधिक हेयर फॉल हो रहा है. उसकी वजह उनकी कंघी भी हो सकती है.

वुडन कॉम्ब है बेस्ट ऑप्शन

यदि आप भी प्लास्टिक की कंघी यूज कर रहे हैं तो आज ही इसे बदल दीजिए, दरअसल इन कंघियों के इस्तेमाल से बाल कमजोर पड़ जाते हैं और आसानी से टूटने लग जाते हैं. आप प्लास्टिक की कंघी के बजाया अपने बालों को वुडन कॉम्ब या वुडन ब्रश से संवारेंगे तो आपके बाल झड़ने की समस्या कम हो सकती है. ये कंघियां काफी मजबूत और इको फ्रेंडली होती हैं.

Advertisement

ब्लड सरकुलेशन बेहतर होगा

अपने स्कैल्प का खास ख्याल रखने के लिए अगर आप वुडन ब्रश या वुडन कॉम्ब से अपने बालों को बनाते हैं तो इससे आपके स्कैल्प का ब्लड सरकुलेशन भी अच्छा होता है, यदि स्कैल्प हेल्दी होगी तो जाहिर सी बात है आपका हेयर फॉल भी कंट्रोल हो जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : फिटनेस एक्सपर्ट से जानिए कौन सी एक्सरसाइज करके 1 महीने में कम हो सकता है बैली फैट, यहां जानें करने का सही तरीका

यह भी रखें ध्यान

यदि आप बालों में तेल लगाने के बाद प्लास्टिक की कंघी से बाल संवारते हैं तो इससे बाल ज्यादा टूटते हैं. प्लास्टिक की कंघी से स्कैल्प पर डैंड्रफ जैसी समस्या भी हो सकती है.