विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2024

Desh Bhakti Geet: 26 जनवरी के दिन सुनें देशभक्ति से लबरेज ये गाने, यहां देखें लिस्ट

Desh Bhakti Song: देश भक्ति की फिल्मों की सूची में सबसे ऊपर आने वाला नाम है रंग दे बसंती, फिल्म का टाइटल सोंग एनर्जेटिक सोंग है, ये गाना इतना प्यारा है कि इसे हर कोई सुन कर नाचने लगता है इस गाने को दलेर मेहंदी ने गाया है और फ़ीमेल वॉइस सुचित्रा ने दी है, यह गाना बेहद शानदार है.

Desh Bhakti Geet: 26 जनवरी के दिन सुनें देशभक्ति से लबरेज ये गाने, यहां देखें लिस्ट

Desh bhakti Song 2024: 26 जनवरी को भारत अपना 75 वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाने जा रहा है. यह दिन बेहद खास होता है, क्योंकि इसी दिन भारत को अपना संविधान मिला था और लोग इस दिन को बड़े धूम-धाम से सेलिब्रेट करते हैं. ये दिन भारतीयों को देशभक्ति की ओर ले जाता है. ऐसे में हम आपको कुछ बॉलीवुड गाने (Patriotic Songs) बताने जा रहे हैं, जो देशभक्ति की भावना जागृत कर आपके रोंगटे खड़े कर देंगे. 

"ए वतन" 
आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फ़िल्म राज़ी का गाना "ए वतन" एक परफेक्ट गाना है. इस गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है और इस गाने को सुनकर आप देश भक्ति से भर जाएंगे. इस गाने के बोल बेहद प्यारे है.

"चक दे इंडिया"
शाहरुख खान की फ़िल्म चक दे इंडिया का टाइटल ट्रैक देश भक्ति के गानों की लिस्ट में हमेशा सबसे ऊपर रहता है. सुखविंदर की आवाज में ये गाना हर किसी को पसंद आता है और इसे सुनकर एक अलग ही एनर्जी आती है.

"तेरी मिट्टी"
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी भारतीय सैनिकों के बलिदान को दर्शाती है. इस फिल्म का गाना "तेरी मिट्टी" जो बी प्राक ने गाया है. बेहद प्यारा सॉन्ग है. इसे आप 26 जनवरी के दिन ज़रूर सुनें.

"रंग दे बसंती"
देश भक्ति की फिल्मों की सूची में सबसे ऊपर आने वाला नाम है 'रंग दे बसंती'. फिल्म का टाइटल सॉन्ग बेहद एनर्जेटिक है. ये गाना इतना प्यारा है कि इसे हर कोई सुनकर नाचने लगता है. इस गाने को दलेर मेहंदी ने गाया है और फ़ीमेल वॉइस सुचित्रा ने दी है, यह गाना बेहद शानदार है.

"ये जो देश है मेरा"
बात देश भक्ति के गानों की हो रही और शाहरुख़ की फिल्म स्वदेश का नाम नहीं हो, ऐसा नहीं हो सकता है. शाहरुख़ की फिल्म जो देशभक्ति को दर्शाती है, इस फिल्म का यह गाना "ये जो देश है मेरा" बेहद शानदार सॉन्ग है, जिसे ए आर रहमान ने गाया है.

यह भी पढ़ें: Republic Day 2024: इस गणतंत्र दिवस पर ट्राई करें तिरंगा लुक वाला मेकअप, ब्यूटीशियन ने बताए टिप्स

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close