MP Tourism Pachmarhi Festival: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पर्यटकों के लिए हमेशा से खास रहा है. वहीं, पचमढ़ी की बात ही क्या है... हर शख्स यहां की खूबसूरती का दीदर करना चहता है. फिर चाहे वे देसी मेहमान हों या विदेशी. बता दें, नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल (MP Famous Tourist Place) पचमढ़ी ( Pachmarhi) में ‘पचमढ़ी महोत्सव' ( Pachmarhi Mahotsav) का आयोजन होगा. यह फेस्टिवल 26 दिसंबर, 2024 से 1 जनवरी 2025 तक एक सप्ताह तक मनाया जाएगा, जिसमें साहसिक गतिविधियों से लेकर प्रदेश की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी की जाएंगी. पर्यटकों के लिए 'जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (DATCC) एवं जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह का ध्यान रखते हुए महोत्सव का आयोजन किया है. मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड (MP Toursim Board) के अधिकारियों का कहना है कि पचमढ़ी महोत्सव 2024-25 पर्यटन, संस्कृति और साहसिक गतिविधियों का अद्वितीय संगम साबित होगा और पर्यटकों के लिए यादगार पल प्रदान करेगा.
ये एक्टिविटीज होंगी खास
पर्यटक स्टार गेजिंग, बर्ड वॉचिंग, पोलो गार्डन ट्रेल, नेचर वॉक, ट्रैकिंग, पचमढ़ी ऑन साइक्लिंग, वटरफ्लाई पार्क एक्टिविटी, टेम्पल वॉक, हैरिटेज वॉक, बोन फायर नाइट केम्पिंग, नाईट ट्रैकिंग, रॉक आर्ट पेंटिंग वॉक, फूड फेस्टिवल (पारंपरिक एवं मिलेट्स), आर्मी बेंड प्रस्तुति, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति, अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी, पचमढ़ी रन, बॉलीवुड सिंगर इशिता विश्वकर्मा के गीतों की प्रस्तुति, जुम्बा एवं एक शाम संगीत के नाम में शामिल हो सकते हैं.
Pachmarhi Mahotsav: ऐसे है कार्यक्रम
पचमढ़ी महोत्सव के दौरान पर्यटक हेरिटेज और धार्मिक पर्यटन के कार्यक्रम में मुख्य तौर पर हेरिटेज रॉक आर्ट पेंटिंग, हेरिटेज वॉक और धार्मिक स्थल जैसे चौरागढ़, महादेव मंदिर और अन्य मंदिर की यात्रा भी कर सकेंगे. ये गतिविधियां पचमढ़ी की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर का अन्वेषण करने का अनूठा अवसर प्रदान करेंगी.
यह भी पढ़ें : MP Tourism : गोवा व अंडमान के आइलैंड से कम नहीं MPT सरसी आइलैंड रिसॉर्ट- CM मोहन यादव
यह भी पढ़ें : Tabla Diwas: MP में क्रिसमस पर मनाया जाएगा 'तबला दिवस', CM मोहन ने किया था ऐलान
यह भी पढ़ें : MP बनेगा मेडिकल और वेलनेस टूरिज्म का केंद्र, इंटरनेशनल डेलीगेट्स के साथ हुई ये बात
यह भी पढ़ें : चंदेरी में पर्यटकों नया ठिकाना, MPT के लग्जरी टेंट सिटी से बेहतरीन फूड्स तक जानिए यहां क्या है खास?