Mouthfreshners: मुंह से आ रही दुर्गंध को दूर करती हैं किचन में रखी ये चीजें, समस्या से जूंझ रहे हैं तो जरूर आजमाएं

अक्सर लोगों में खाना खाने के बाद मुँह की दुर्गंध की समस्या देखने को मिलती है और कुछ लोगों के मुँह से हमेशा ही दुर्गंध आती रहती है, लेकिन क्या आप जानते हैं आपके घर में ही कुछ ऐसी चीज़ें मौजूद हैं, जिनका सेवन करने से आपको मुँह की बदबू (Mouth Smell) से छुटकारा मिल जाएगा और आपको किसी भी माउथ फ्रेशनर (Mouth freshners) की जरूरत भी नहीं पड़ेगी, आइए जानते हैं इसके बारे में....

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Home remedies for mouth problems: हमारी किचन में कई प्रकार के मसाले मौजूद होते हैं और कुछ ऐसी चीज़ें भी रखी होती हैं. जिनके उपयोग के बारे में हमें पता भी नहीं होता है. अक्सर लोगों में खाना खाने के बाद मुँह की दुर्गंध की समस्या देखने को मिलती है और कुछ लोगों के मुँह से हमेशा ही दुर्गंध आती रहती है, लेकिन क्या आप जानते हैं आपके घर में ही कुछ ऐसी चीज़ें मौजूद हैं, जिनका सेवन करने से आपको मुँह की बदबू (Mouth Smell) से छुटकारा मिल जाएगा और आपको किसी भी माउथ फ्रेशनर (Mouth freshners) की जरूरत भी नहीं पड़ेगी, आइए जानते हैं इसके बारे में....

इलाइची
हम अक्सर लोगों को खाने के बाद इलायची खाते देखते हैं. इलायची में कुछ ऐसे कंपाउंड होते हैं. जो सांसों से आ रही बदबू को दूर करते हैं और इलायची की फलियां चबाने से मुँह से जुड़ी समस्या भी दूर होती है.

Advertisement

धनिया पत्ती
धनिया पत्ती को अक्सर खाने में सजाने और उसका स्वाद बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं धनिया पत्ती में क्लोरोफिल होता है, जो मुँह के लिए नैचुरल फ्रेशनर के रूप में काम करता है. खाना खाने के बाद ताजा धनिया चबाने से सांसों की दुर्गंध से लड़ने में मदद मिलती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: खूबसूरत स्किन चाहते हैं तो इन तीन फलों का करिए सेवन, नेचुरल और ग्लोइंग दिखने लगेगी त्वचा

Advertisement

नींबू का रस 
एक गिलास पानी में नींबू का रस मिलाएं और अपनी साँसों को तेज करने के लिए अपने मुँह के चारों ओर घूमा लें, इस बात का ध्यान रखें कि इसका ज़्यादा अधिक उपयोग न करें क्योंकि नींबू में मौजूद एसिडिटी दांतों के इनेमल को भी नुकसान पहुंचा सकती है. ऐसा करने से आपके मुँह की दुर्गंध दूर हो जाएगी

पुदीना
धनिया पत्ती के अलावा यदि आप ताज़ी पुदीने की पत्तियों को चबाएंगें तो आपका मुंह तरोताजा रहेगा और मुँह से आ रही बदबू भी दूर हो जाएगी.

सौंफ
भोजन के बाद सौंफ चबाने के पीछे कई सारे कारण है न सिर्फ सौंफ का सेवन करने से डाइजेशन अच्छा रहता है बल्कि आप को मुँह से जुड़ी समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है. यदि आप की साँसों में से बदबू आ रही है तो इसका सेवन करने से आपको इन समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें: धनिया का पानी पीने से मिलते हैं कइयो फायदे, जानिए यहां

Disclaimer: यहां पर दी गई घरेलू नुस्खों व आम जानकारी पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.