Marigold Benefits: त्वचा के लिए वरदान हैं गेंदा का फूल, इसके औषधीय गुण जानकर रह जाएंगे दंग

Benefits of Marigold: यदि किसी को दांतों में दर्द की शिकायत हो रही हो तो गेंदे की पत्तियों से राहत मिल सकती है. गेंदे की पत्तियों को पानी में उबालकर कुल्ला करने से दाँत दर्द से छुटकारा मिल जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Health Benefits of Marigold Flower: सभी प्रकार के फूल देखने में बहुत सुंदर लगते हैं गेंदे का फूल तो ज़्यादातर पूजा पाठ में और घर की सजावट में किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं गेंदें का फूल औषधीय गुणों से भरपूर होता है. गेंदा स्वास्थ्य के लिए काफ़ी लाभकारी है, गेंदा के फूल में कई ऐसे तत्व होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं. गेंदा में छिपे गुणों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं….

कान के दर्द
गेंदे की पत्तियों का रस कान में लगाने से कान के दर्द से छुटकारा मिल जाता है, यदि किसी के कान में दर्द की शिकायत हो रही है तो गेंदे की पत्तियां काफ़ी लाभकारी है.

Advertisement

बुखार
गेंदा बुखार में भी आपकी मदद कर सकता है. गेंदे की चाय के सेवन से बुखार को जड़ से खत्म किया जा सकता है, इसके लिए आपको गेंदे की पंखुड़ियों को पानी में मिलाकर उबाल लेना चाहिए और फिर अच्छी तरीक़े से उबल जाए तो उसमें शहद डालकर पी लेना चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Health News : मानसिक तनाव से दिमाग ही नहीं, शरीर के इन अंगों को भी होता है खतरा जानिए यहां

Advertisement

दाँत दर्द
यदि किसी को दांतों में दर्द की शिकायत हो रही हो तो गेंदे की पत्तियों से राहत मिल सकती है. गेंदे की पत्तियों को पानी में उबालकर कुल्ला करने से दाँत दर्द से छुटकारा मिल जाता है.

माइग्रेन
आज कल माइग्रेन की शिकायत आम हो गई है. गेंदे का फूल माइग्रेन के दर्द से छुटकारा दिलाता है, इसके लिए गेंदे के फूल को सुखाकर उसका चूर्ण बना लेना चाहिए और उसे सरसों के तेल में मिलाकर सिर पर मालिश करना चाहिए.

त्वचा के लिए
गेंदे का फूल और पत्तियों का रस त्वचा के लिए काफ़ी कारगर साबित होता है. गेंदे के रस को लगाने से चेहरे पर चमक आती है और साथ ही पिंपल्स और झुर्रियों से भी छुटकारा मिल सकता है.

भूख न लगने की शिकायत
गेंदे की पत्तियों के रस से भूख न लगने की शिकायत भी दूर हो जाती है. यदि किसी को भूख नहीं लगती है तो उसे गेंदों की पत्तियों के रस का सेवन करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Camphor Uses: एक छोटी सी कपूर की टिकिया के हैं ढ़ेरों फायदे, जानिए यहां