विज्ञापन

Laughter Therapy से चुटकियों में दूर होगा स्ट्रेस और डिप्रेशन, जानें यहां 

How to Overcome Stress & Anxiety : आज कल लॉफ्टर योग थैरेपी का प्रचलन चल रहा है, जिसे लाफ्टर योग (Laughter Yog) भी कहा जाता है, इससे क्या फायदे होते हैं आइए जानते हैं इसके बारे में....

Laughter Therapy से चुटकियों में दूर होगा स्ट्रेस और डिप्रेशन, जानें यहां 
Photo Credit : Vecteezy

Laughter Therapy Kya Hai : आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति तनाव और डिप्रेशन से गुजर रहा है. भागदौड़ भरी लाइफ, काम का प्रेशर, फॅमिली की टेंशन तो कभी अकेलापन का स्ट्रेस... ऐसे में लॉफ्टर यानी की हंसी एक अच्छा तरीका हैं, जो आपके तनाव को दूर करने में मदद कर सकता है. आज कल लॉफ्टर योग थैरेपी काफी चल रहा है, जिसे लाफ्टर योग (Laughter yog) भी कहा जाता है, इससे क्या फायदे (Laughter yog benefits) होते हैं आइए जानते हैं इसके बारे में....

क्या है लाफ्टर योग थेरेपी?

लाफ्टर योग थेरेपी में लॉफ्टर को एक Exercise की तरह किया जाता है. इसमें कोई खास नियम या योगासन नहीं होते हैं. बस कुछ आसान अभ्यासों की मदद से लॉफ्टर को प्रेरित किया जाता है. ये अभ्यास लॉफ्टर की आवाज़ों, शारीरिक गतिविधियों और सांस लेने के व्यायामों पर आधारित होती है.

आइए जानते हैं लाफ्टर योग थेरेपी से होने वाले फायदों के बारे में...

  • लाफ्टर योग थेरेपी के कई फायदे हैं, दरअसल हंसने से शरीर में एंडोर्फिन Release होता है.
  • जो नेचुरल पेन किलर और मूड बूस्टर के रूप में काम करता है. यह तनाव हॉर्मोन कोर्टिसोल के स्तर को कम करता है, जिससे स्ट्रेस कम होता है.
  • लाफ्टर योग से शरीर में Blood Circulation भी बेहतर होता है और हृदय स्वास्थ्य में सुधार होता है.

यह भी पढ़ें: घंटों तक Earphone लगाने की आदत को आज ही कह दें Bye-Bye, नहीं तो हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान

(Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close