Mahakumbh Mela in Prayagraj: पवित्र नगरी प्रयागराज, जिसे संगम नगरी के नाम से भी जाना जाता है, इस समय महाकुंभ मेले की भव्यता को समेटे हुए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आयोजित यह महाकुंभ मेला 45 दिनों तक चलेगा. दुनियाभर से श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान के लिए इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं.
महाकुंभ मेले में इस बार हेलीकॉप्टर राइड की सुविधा ने खासा आकर्षण बटोरा है. श्रद्धालु अब केवल ₹1296 में संगम नगरी और महाकुंभ मेले का हवाई नजारा देख सकते हैं. पहले इस राइड की कीमत ₹3000 थी, लेकिन इसे कम कर दिया गया है. हेलीकॉप्टर राइड का सफर 7 से 8 मिनट का होगा, जिसमें श्रद्धालु विशाल मेले और पवित्र स्थल का अनोखा एरियल व्यू ले सकेंगे. इस सेवा का संचालन पवन हंस द्वारा किया जा रहा है.
ऐसे करें ऑनलाइन टिकट बुक
हेलीकॉप्टर राइड का आनंद लेने के इच्छुक श्रद्धालु अपनी टिकट आसानी से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. इसके लिए सरकारी वेबसाइट www.upstdc.co.in पर जाएं और फिर अपने लिए टिकट की बुकिंग करें.
टिकट बुक करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
इस सेवा का संचालन करने वाली कंपनी ने टिकट का मूल्य 1296 रुपये तय किया है, लेकिन टिकट की कीमत मौसम और मांग के अनुसार बदल सकती है, लिहाजा, टिकट बुक करने से पहले सभी शर्तें ध्यान से पढ़ें.
मेरे में और भी हैं रोमांचित करने वाले इवेंट्स
महाकुंभ मेले में हेलीकॉप्टर राइड के अलावा भी कई रोमांचक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर चल रहा है. मेले की भव्यता को और बढ़ाते हुए हर रात के वक्त ड्रोन और लेजर के विशेष शो का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा, प्रसिद्ध कलाकारों की ओर से लाइव सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जा रही हैं. साथ ही रोमांच पसंद करने वाले पर्यटकों के लिए वॉटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर एक्टिविटी का भी अच्छा खासा इंतजाम है.
ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ शुरू,कब है पहला शाही स्नान,यहां जानें अमृत स्नान का शुभ मुहूर्त-महत्व और नियम
महाकुंभ 2025 इसलिए है खास
महाकुंभ हर 12 साल में सिर्फ प्रयागराज में आयोजित होता है, जो इसे विशेष बनाता है. इस बार 2025 का महाकुंभ एक दुर्लभ खगोलीय घटना के कारण और भी अनोखा है, जो हर 144 साल में एक बार होती है. इस विशेष आयोजन ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए इसे और भी यादगार बना दिया है. ऐसे में देर न करें, अपनी हेलीकॉप्टर राइड टिकट अभी बुक करें और इस अद्भुत महाकुंभ का हिस्सा बनें.
ये भी पढ़ें- Makar Sankranti 2025: इस साल का मकर संक्रांति है बहुत खास, 19 साल बाद बनने वाले हैं ये खास योग, जानें-शुभ मुहूर्त