Health Risk: ब्रेड खाने के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, जरा सी लापरवाही ले सकती है कीमती जान

Be careful with Bread: जिस ब्रेड को हम सभी हेल्दी मान कर खरीद रहे हैं वो आपके सेहत के लिए जानलेवा भी हो सकता है, क्यों कई ऐसी ब्रेड कंपनियां लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ कर सड़े ब्रेड बेच रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Harmful effects of bread for health: बारिश के मौसम में यदि आप ब्रेड खाने की शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इस मौसम में पुरानी हो गई ब्रेड में फफूंद लग जाती है. कई बार ये फफूंद काले रंग की या हरे पीले रंग की होती है जो खुली आंखों से साफ दिखाई पड़ती है, लेकिन कई बार ब्रेड पर ऐसे फफूंद लगती है जो बारीक होती है कि वो नंगी आंखों से नहीं दिखाई पड़ती,लेकिन वह पेट में जाकर नुकसान करती है.

फफूंद लगे ब्रेड से ये हैं नुकसान?

चिकित्सकों का मानना है कि फफूंद लगी ब्रेड खा लेने से पेचिश, उल्टी, डायरिया, पेट में दर्द और अपच जैसी बीमारियां होने लगती है. इसलिए बारिश के मौसम में ब्रेड लेने के पहले सावधान हो जाए और इस बात को अच्छी तरह से जांच ले की जो ब्रेड आप ले रहे हैं वह पूरी तरह से ताजी बनाई गई है या नहीं.

Advertisement

फफूंद लगी ब्रेड बेचकर जान से खिलवाड़

स्वास्थ व्यक्ति के जीवन में अति महत्वपूर्ण है, लेकिन कुछ लोग चंद पैसों की लालच में सड़ागला सामान बेचकर आम नागरिकों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जबलपुर से प्रकाश में आया है. स्टेट बार काउंसिल हाईकोर्ट के पूर्व सचिव और अधिवक्ता समदडिया कॉलोनी ब्यौहारबाग निवासी राजेंद्र जैन ने कलेक्ट्रेड स्थित खाद्य विभाग में शिकायत की.

Advertisement

उन्होंने शिकायत में कहा, 'उनके द्वारा ब्यौहारबाग स्थित पांडे अस्पताल की गली में सुरेश किराना स्टोर से पॉपुलर कंपनी की बड़ी ब्रेड का पैकेट खरीदा गया था. घर जाकर उसे खाने के लिए खोला तो देखा कि ब्रेड में फफूंद लगी हुई है और वह दुर्गंध मार रही है. साथ ही ब्रेड के पैकेट पर ना तो पैकिंग डेट था और ना ही एक्सपायरी डेट लिखी थी, जो कि खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत अनुचित है.

Advertisement

ब्रेड खरीदने से पहले हो जाएं सावधान

जैन द्वारा जब दुकानदार से इस बात की शिकायत की गई तो उसने सामान्य घटना बताया और उपभोक्ता से दुर्व्यवहार करते हुए धमकी दी. दुकानदार ने कहा कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. जिसके बाद जैन ने इस घटना के बारे में अपने पड़ोसी रहवासी पुलिस के रिटायर्ड सीएसपी नरेश शर्मा, पूर्व चीफ इंजीनियर दिलीप जैन और अधिवक्ता स्वाति शुक्ला को अवगत कराया, क्योंकि वो भी उसी दुकान से ब्रेड खरीदते हैं.

सड़ी ब्रेड ने ली एक की जान

बता दें कि बीते अक्टूबर महीने में गोहलपुर थाना अंतर्गत पॉपुलर ब्रेड फैक्ट्री में ही काम करने वाले एक मजदूर की ब्रेड खाने से मौत हो गई थी और अब पॉपयुलर फ्रूट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड तिलहरी द्वारा फफूंद लगी ब्रेड बेचकर उपभोक्ताओं की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है जो कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत सेवा में कमी है. यदि जैन परिवार द्वारा बगैर देखे उक्त ब्रेड खा ली जाती तो बहुत ही भयंकर परिणाम होता. ब्रेड के पैकेट में शिकायत के लिए कस्टमर केयर नंबर 9300452227 प्रिंट है, जिसे लगाने पर वह उपलब्ध नहीं है.

शिकायत में उपभोक्ता राजेंद्र जैन, नरेश शर्मा, दिलीप जैन, स्वाति शुक्ला ने जिला प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. 

ब्रेड फैक्ट्री आपके सेहत से कर रहे खिलवाड़

इधर, ब्यौहारबाग में स्थित किराना स्टोर के दुकानदार सुरेश का कहना है कि यह सामान्य घटना है कभी-कभी ऐसा हो जाता है. हम ब्रेड का पैकेट बदल कर दूसरा देने के लिए तैयार हैं. उपभोक्ता के आक्रोशित होने पर बहस हो जाना सामान्य बात है.

मनमोहन नगर में संचालित पॉपुलर ब्रेड के संचालक सुमित केशवानी ने कहा कि शहर में पॉपुलर ब्रेड की कई कंपनियां संचालित है. हमारी पॉपुलर ब्रेड कंपनी मनमोहन नगर से संचालित है. हमारी कंपनी का उक्त उत्पाद नहीं है, बल्कि किसी और पॉपुलर कंपनी का होगा.

बिलहरी स्थित पॉप्युलर फूड कंपनी के संचालक ऋषभ केशवानी ने कहा कि हमारी कंपनी पॉप्युलर फूड के नाम से बिलहरी में संचालित है, हम खराब ब्रेड का उत्पादन नहीं करते. कोई सोमेश नामक व्यक्ति अधारताल में हमारी कंपनी से मिलता जुलता नाम से ब्रेड फैक्ट्री संचालित करता है.

एक नाम से दो उत्पाद कैसे?

अब ऐसे में सवाल उठता है कि यदि एक ही नाम से दो व्यक्ति ब्रेड का उत्पादन कर रहे हैं तो उत्पादनकर्ता ने इसका संज्ञान लेकर पहले इसकी रिपोर्ट क्यों नहीं दर्ज कराई?  बताया जा रहा है कि यह पारिवारिक विवाद है. इसीलिए एक ही ब्रांड नाम से दो फैक्ट्रियां संचालित की जा रही है.

ये भी पढ़े: MP Weather: आज भी मध्य प्रदेश में भारी बारिश, IMD का अलर्ट; बिजली गिरे तो कैसे करें खुद का बचाव? यहां जानें

Topics mentioned in this article