
Guruvar Vrat: हिन्दू धर्म में व्रत और उपवास का बेहद खास महत्व है. हिन्दू धर्म में अलग-अलग दिन में देवी-देवताओं की पूजा अर्चना और विशेष रूप से व्रत उपवास किए जाते हैं. गुरुवार का दिन हिन्दू धर्म (Hinduism) में बहुत मायने रखता है. इस दिन विष्णु जी की पूजा अर्चना की जाती है. गुरुवार गुरुदेव (बृहस्पति) का दिन होता है.
इस दिन विष्णु जी का व्रत रखने से और उनका पाठ करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. जो भी भक्त गुरुवार (Thursday) के दिन भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और कथा को पढ़ते हैं. उन पर भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की विशेष कृपा होती है. गुरुवार के व्रत के बहुत मायने हैं और इस व्रत को रखने से व्यक्ति के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. व्रत से जुड़े महत्व के बारे में पंडित दुर्गेश ने जानकारी दी, आइए जानते हैं इस व्रत को रखने के फायदों के बारे में....
पितृदोष से मिलती है मुक्ति
गुरुवार का व्रत रखना बेहद फलदायी होता है, गुरुवार के दिन लोग व्रत रखने से कुंडली से पितृ दोष खत्म हो जाता है.
मिलता है दीर्घायु का वरदान
गुरुवार के व्रत रखने से यदि आपकी कुंडली में अल्पायु यानी कम उम्र का योग है तो वो भी समाप्त होता है.
आर्थिक लाभ की बढ़ जाती है संभावना
यदि आपकी ज़िंदगी में पैसों से जुड़ी समस्याएं चल रही है तो आपको निश्चित ही गुरुवार का व्रत रखना चाहिए, जिससे आपको आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: Mokshada Ekadashi 2023: इस बार दो दिन होगी मोक्षदा एकादशी, जानिए व्रत की विधि और तिथि
खुलते हैं भाग्य के द्वार
गुरुवार के दिन श्री हरि विष्णु जी का व्रत रखने से भाग्य के द्वार खोलते हैं. विष्णु जी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहती है.
बनते हैं बिगड़े हुए काम
गुरुवार के व्रत को रखने से आपको लाभ होता है और आपके बिगड़े हुए काम बनते हैं.
मान-सम्मान में वृद्धि
गुरुवार का व्रत रखने से जातक के मान-सम्मान में भी वृद्धि होती है और विष्णु जी की कृपा विशेष रूप से बरसती है.
पढ़ाई में लगता है मन
यदि कोई बच्चा या विद्यार्थी गुरूवार का व्रत रखता है तो उनका पढ़ाई में ध्यान केंद्रित होता है और मन का भटकना भी कम हो जाता है.
यह भी पढ़ें: Mangalwar Ke Upay: इन उपायों को मंगलवार के दिन कर लीजिए, कई समस्याएं हो जाएंगी दूर