ज्यादा खरबूजा खाना पड़ सकता है सेहत पर भारी, जानिए नुकसान?

यदि जरूरत से ज़्यादा खरबूजे का सेवन करेंगे तो इससे सेहत को नुकसान पहुंच सकता है और कुछ विशेष लोगों को खरबूजे का सेवन भूल कर भी नहीं करना चाहिए, आइए जानते हैं इससे क्या नुकसान हो सकते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Muskmelon Ke Nuksan

Disadvantages Of Eating Muskmelon: गर्मियों के मौसम में लोग अत्यधिक मात्रा में फलों का सेवन करते हैं हालांकि फलों का सेवन करने से शरीर में कई तरह के पोषक तत्वों की पूर्ति होती है लेकिन कुछ फल ऐसे होते हैं जिन्हें गर्मियों के मौसम में आपको नहीं खाना चाहिए, उन्हीं में से एक है खरबूजा. यदि जरूरत से ज़्यादा खरबूजे का सेवन करेंगे तो इससे सेहत को नुकसान पहुंच सकता है और कुछ विशेष लोगों को खरबूजे का सेवन भूल कर भी नहीं करना चाहिए, आइए जानते हैं किन लोगों को खरबूजे का सेवन नहीं करना चाहिए और इससे क्या नुकसान हो सकते हैं..

स्किन के लिए

कई लोगों को खरबूजे से एलर्जी हो सकती है. इससे स्किन पर खुजली, सूजन या अन्य समस्याएं भी हो सकती है. यदि आपको ऐसी कोई समस्या पहले से हो तो भूलकर भी खरबूजा नहीं खाना चाहिए.

Advertisement

डायबिटीज रोगियों को 

खरबूजे में नैचरल शुगर होती है जो डायबिटीज रोगियों के लिए अधिक मात्रा में खरबूजा खाना ब्लड शुगर को प्रभावित कर सकता है. खरबूजे का सेवन करने से डायबिटीज रोगियों को अन्य कई प्रकार की समस्या भी हो सकती है.

Advertisement

वेट लॉस करने में 

यदि आप वजन घटाने की सोच रहे हैं तो अधिक मात्रा में खरबूजा का सेवन करने से परहेज करें क्योंकि इससे वजन बढ़ने की संभावना हो सकती है.

Advertisement

पानी की कमी

अधिक मात्रा में तरबूज खाने से पानी की कमी हो सकती है. इसमें मौजूद तत्व इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस को प्रभावित करता है और अन्य प्रकार की समस्याएं भी होती है.

सर्दी जुकाम की समस्या

अधिक मात्रा में खरबूजा का सेवन करने से सर्दी जुकाम की समस्या हो सकती है क्योंकि खरबूजे की तासीर ठंडी होती है.

 यह भी पढ़ें: सेहत की खूबियों से भरपूर है पिस्ता, रोज़ाना खाकर पाएं ये फायदे 

(Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)