क्या आपको भी ऑफिस में बैठे-बैठे आती है नींद? हो सकती है इस Vitamin की कमी 

How to be Energetic all the Day : हम अक्सर देखते हैं कि ऑफिस में बैठे-बैठे कई बार नींद आती है जिससे Body सुस्त होने लगती है. ऐसी स्थिति में शरीर में विटामिन्स की पूर्ति करना बहुत जरूरी होता है. ऐसे में आइए आइए जानते हैं किस विटामिन की कमी से ज़्यादा नींद आती है? 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्या आपको भी ऑफिस में बैठे-बैठे आती है नींद? हो सकती है इस Vitamin की कमी 

Feeling Sleepy all the Day : अगर आप भी पूरे दिन आलस से गुजरते हैं और काम करने के दौरान आपको बार-बार नींद आती है. तो अलर्ट हो हो जाइए. इसके पीछे शरीर में विटामिन की कमी हो सकती है. दरअसल, जब शरीर में पोषक तत्वों की कमी आती है तो लोगों को बार-बार नींद आने लगती है. हम अक्सर देखते हैं कि ऑफिस में बैठे-बैठे कई बार नींद आती है जिससे Body सुस्त होने लगती है. ऐसी स्थिति में शरीर में विटामिन्स की पूर्ति करना बहुत जरूरी होता है. ऐसे में आइए आइए जानते हैं किस विटामिन की कमी से ज़्यादा नींद आती है? 

विटामिन D की कमी तो नहीं? 

शरीर में विटामिन D की कमी के कारण मरीज़ों को नींद बहुत अधिक आती है. इसकी कमी से ना सिर्फ हड्डियाँ, स्किन और बाल प्रभावित होते हैं बल्कि यह थकान और आलस का कारण भी बनता है. इसकी पूर्ति के लिए आप अंडे, मछली और दूध का सेवन कर सकते हैं.

Advertisement

विटामिन सी की कमी हो सकता है कारण

शरीर में विटामिन सी की कमी की वजह से मांसपेशियां प्रभावित होती है. इसके साथ ही ये ऊर्जा भी प्रभावित करता है. ऐसे में यदि आपको बिना वजह थकान महसूस हो रही है तो आपको विटामिन सी से भरपूर आहार जैसे खट्टे फल, नीबू इत्यादि का सेवन करना चाहिए.

Advertisement

आयरन की कमी भी हो सकती है वजह

बार-बार नींद आना, थकान महसूस करना, आयरन की कमी की वजह से भी हो सकता है इस कमी के कारण थकान कमज़ोरी और आलस आने लगता है. यदि आपके शरीर में ऐसे संकेत दिख रहे हैं तो अपनी डाइट में आयरन से भरपूर चीज़ें चुकंदर, अनार, साबुत अनाज इत्यादि शामिल कर सकते हैं.

Advertisement

मैग्नीशियम की कमी

मैग्नीशियम की कमी की वजह से भी मरीज़ों को बहुत अधिक मात्रा में नींद आती है यदि आपके शरीर में भी कमज़ोरी महसूस हो रही है तो अपने आहार मैं मैग्नीशियम की पूर्ति करें, इसके लिए आप बादाम, साबुत, अनाज की फलियों का सेवन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Lemon Water: गर्मियों में नींबू पानी है बेहद जरूरी, इन बीमारियों की शरीर से बनाता है दूरी

Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.