तपती गर्मी में क्या आप भी लेते हैं AC का मजा? तो एक बार जान लीजिए इसके नुकसान के बारे में

यदि आप भी ऐसे ही एसी की ठंडी हवा के नीचे बैठते हैं या सोते हैं, तो एक बार यह भी जान लीजिए कि ये आपके लिए कितना नुकसानदेह (Air conditioner ke nuksan) साबित हो सकता है, आइए जानें कैसे....

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Disadvantages of Air conditioner: चिलचिलाती गर्मी और धूप की वजह से तापमान लगातार बढ़ता जाता है. इस बढ़ते तापमान से राहत पाने के लिए लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं, पूरे समय ऑफ़िस में एसी चलता है और घरों में भी एसी का मज़ा उठाते हुए लोग नींद लेते हैं, यदि आप भी ऐसे ही एसी (AC) की ठंडी हवा के नीचे बैठते हैं या सोते हैं, तो एक बार यह भी जान लीजिए कि ये आपके लिए कितना नुकसानदेह (Air conditioner ke nuksan) साबित हो सकता है, आइए जानें कैसे....

बुखार और थकान
लंबे समय तक एसी में रहने से आपको हल्का बुखार और थकान बने रहने की प्रॉब्लम हो सकती है और इसका तापमान ज़्यादा कम करने पर आपको सिरदर्द और घबराहट महसूस हो सकती है.

जॉइंट पेन
लगातार एसी के कम तापमान में बैठने से आपको ज्वाइंट पेन की समस्या हो सकती है, शरीर के सभी जोड़ों में दर्द के साथ साथ अकड़न भी पैदा हो सकती है.

मोटापा
आपको जानकर हैरानी होगी कि एसी में बैठने से आपको मोटापा भी हो सकता है, तापमान कम होने के कारण हमारा शरीर अधिक सक्रिय नहीं हो पाता और शरीर की ऊर्जा कम होती जाती है, जिससे मोटापा बढ़ता है.

Advertisement

ब्लड प्रेशर की समस्या
यदि किसी को ब्लड प्रेशर संबंधित प्रॉब्लम से तो उसे एसी से पूर्ण रूप से परहेज करना चाहिए, एसी से लो ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ती है और अस्थमा के मरीज़ों को एसी के संपर्क में नहीं आना चाहिए.

ड्राई स्किन
एसी की वजह से आपकी स्किन भी प्रभावित होती है. यदि आप लगातार एसी में बैठते हैं तो त्वचा की नेचुरल नमी ख़त्म हो जाती है और त्वचा में रूखापन होता है.

Advertisement

ब्लड फ्लो
एसी में बैठने से शारीरिक तापमान कृत्रिम तरीके से ज़्यादा कम हो जाता है, जिससे सेल्स में सिकुड़न होती है और अंगों में रक्त का संचार बेहतर तरीके से नहीं हो पाता है.

दिमाग पर असर
एसी का तापमान कम होने से शरीर पर भी असर होता है, इससे मस्तिष्क की कोशिकाएं संकुचित होती है, जिससे क्रियाशीलता प्रभावित होती है, आपको लगातार एसी में बैठने से चक्कर आने की समस्या भी हो सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Home Remedies: घमौरियों का नहीं रहेगा नामोनिशान, अपनाइए ये घरेलू इलाज