Mangalwar Ke Upay: इन उपायों को मंगलवार के दिन कर लीजिए, कई समस्याएं हो जाएंगी दूर

Mangalwar Ke Upay Totke: संकट मोचन भगवान की भक्ति (Hanuman Pooja in Tuesday) करने से बिगड़े हुए सारे काम बन जाते हैं, पंडित दुर्गेश ने मंगलवार को करने वाले कुछ उपायों के बारे में बताया है जिससे हनुमान की प्रसन्न होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Mangalwar Ke Upay Bataiye: मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. इस दिन भगवान श्रीराम के संग हनुमानजी (Hanuman Pooja) की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. साथ ही मंगलवार (Tuesday) को हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए व्रत उपवास भी रखा जाता है. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से मंगलदोष दूर होता है. धार्मिक मान्यता है कि संकट मोचन भगवान की भक्ति (Hanuman Pooja in Tuesday) करने से बिगड़े हुए सारे काम बन जाते हैं, पंडित दुर्गेश ने मंगलवार को करने वाले कुछ उपायों के बारे में बताया है जिससे हनुमान की प्रसन्न होते हैं, आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में....

आर्थिक तंगी दूर करने हेतु

यदि आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और इससे निजात पाना चाहते हैं तो लगातार 7 मंगलवार को स्नान-ध्यान करने के बाद हनुमान मंदिर जाकर बजरंग बली को गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें. इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर होती है.

Advertisement

गुस्से में काबू पाने के लिए

यदि कोई गुस्से में तेज है और इसी क्रोध के चलते सारे काम बिगड़ रहे हैं तो मंगलवार के दिन विधि विधान से हनुमानजी की पूजा अर्चना करें और मंगलवार का व्रत करें, इस दिन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी को लड्डू अर्पित करें, ये उपाय करने से आपको मानसिक रूप से शांति भी मिलती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें:Plant Tips: घर में भूलकर भी न लगाएं ये 6 पौधे, वरना हो जाएंगें कंगाल और परेशान

Advertisement

शारीरिक कष्टों से मुक्ति

यदि कोई शारीरिक कष्ट से परेशान हैं तो हनुमान जी की प्रतिमा के सामने मंगलवार को एक पात्र में जल रखकर हनुमान बाहुक का पाठ करें, इस उपाय को लगातार 21 दिन तक करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. हनुमान बाहुक का पाठ करने के बाद जल ग्रहण करें और अगले दिन पुनः जल रखकर हनुमान बाहुक का पाठ करें, ऐसा करने से शारीरिक और मानसिक कष्टों से मुक्ति मिल जाती है.

शत्रुओं पर विजय पाने के लिए

दुश्मनों से जीतने के लिए मंगलवार के दिन स्नान ध्यान करने के बाद विधि विधान से हनुमानजी की पूजा करें. इस समय कम से कम 11 बार बजरंग बाण का पाठ करें, इस उपाय को लगातार 21 मंगलवार तक करें लेकिन इस बात का खास ख्याल रखें कि जब भी आप बजरंग बाण का पाठ कर रहे हो इस दौरान ब्रह्मचर्य के नियमों का अवश्य पालन करें.

यह भी पढ़ें:Black Colour: पहनावे में ज्यादा क्यों नहीं पहनें काला रंग, यह है वजह