भूलकर भी खाली पेट न करें कॉफी या चाय का सेवन, इन गंभीर बीमारियों से पड़ सकता है पाला

दैनिक चर्या में हम देखते हैं कि हर कोई सुबह-सुबह खाली पेट चाय या कॉफी का सेवन करता है. इससे कई तरह के नुकसान होते हैं. हम आपको इससे होने वाले नुकसान के बारे में बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Morning Coffee: हम अक्सर लोगों को बेड टी और बेड कॉफी (Bed Coffee) पीते हुए देखते हैं. सुबह खाली पेट लोग कॉफी और चाय का सेवन करते हैं और इसके बिना उनका दिन भी शुरू नहीं होता है. कॉफी पीने के बाद उन्हें तुरंत ऊर्जा मिलती है और वे तरोताजा महसूस करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कॉफी को खाली पेट पीना आपके लिए कितना नुकसानदेय साबित हो सकता है. दरअसल खाली पेट कॉफी अपच को ट्रिगर कर सकती है और पोषक तत्वों के अवशोषण की क्रिया में बाधा (Do not consume coffee on an empty stomach) बन सकती हैं. आइए जानते हैं सुबह खाली पेट कॉफी पीने से शरीर को क्या नुकसान हो सकते हैं.

पेट में गैस

कॉफी में एसिड होता है और खाली पेट इसका सेवन करने से पेट में एसिडिटी समेत अन्य प्रकार की समस्या पैदा हो जाती है. पेट में जलन पड़ने लगती है और गैस्ट्रिक या पेप्टिक अल्सर जैसी गंभीर स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement

पोषक तत्वों की कमी

कॉफी में टैनिन नामक यौगिक होते हैं, जो आयरन और कैल्शियम सहित कुछ पोषक तत्वों के अवशोषण में बाधा डालते हैं. ये विशेष रूप से उन व्यक्तियों के लिए चिंता का विषय है, जो किसी बीमारी में अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए पोषक तत्वों से भरपूर आहार पर निर्भर होते हैं.

Advertisement

वजन बढ़ाने में

खाली पेट कॉफी पीने से अत्यधिक तनाव की प्रक्रिया हो सकती है, जिससे संभावित रूप से तनाव संबंधी स्थितियां बिगड़ सकती हैं. ये वजन बढ़ाने और मूड संबंधी विकार पैदा कर सकता है.

Advertisement

मधुमेह की संभावना 

कैफीन इंसुलिन संवेदनशीलता और ग्लूकोस पाचन को प्रभावित करता है. जिससे सुगर के लेवल में उतार-चढ़ाव हो सकता है. जब खाली पेट आप कॉफी का सेवन करते हैं तो इससे सुगर में तेजी से वृद्धि हो सकती है. यह स्थिति बेहद खतरनाक भी हो सकती है और टाइप 2 मधुमेह होने का खतरा बढ़ सकता है.

शरीर में बैचेनी

खाली पेट कॉफी पीने से शरीर में चिंता, घबराहट और बेचैनी महसूस होती है. खाली पेट कॉफी पीने से मिचली भी आने लगती है.

यह भी पढ़ें: जंक फूड से दूरी है जरूरी, पेट ही नहीं स्किन को भी पहुंचाते हैं इस तरह से नुकसान

Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.