स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी बेस्ट है Daal-Chawal, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

दाल-चावल न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन है बल्कि सेहत को भी कई प्रकार से फायदा पहुंचाते हैं. दाल-चावल में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन ए, विटामिन D, विटामिन ई, विटामिन B1, विटामिन सी, विटामिन के, एंटीऑक्सीडेंट आदि होते हैं. जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं. डायटीशियन नीलम भी दाल-चावल खाने की सलाह देती हैं. आइए जानते हैं, दाल चावल खाने से होने वाले फायदों (Benefits of eating pulses and rice) के बारे में...

Advertisement
Read Time: 3 mins
Daal Chawal Benefits

Daal Chawal Benefits: दाल चावल ऐसी डिश है जो हर किसी को पसंद होती है. जब कोई थका हुआ होता है तो झट से दाल चावल बना लेता है. बीमारी के समय भी आप इसका सेवन कर सकते हैं. ये न सिर्फ बनाने में आसान है बल्कि इसको खाने में भी मजा आता है. सबकी फेवरिट डिश दाल-चावल कई प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर (rich in many types of nutrients) होती है. दाल-चावल न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन है बल्कि सेहत को भी कई प्रकार से फायदा पहुंचाते हैं. दाल-चावल में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन ए, विटामिन D, विटामिन ई, विटामिन B1, विटामिन सी, विटामिन के, एंटीऑक्सीडेंट आदि होते हैं. जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं. डायटीशियन नीलम भी दाल-चावल खाने की सलाह देती हैं. आइए जानते हैं, दाल चावल खाने से होने वाले फायदों (Benefits of eating pulses and rice) के बारे में..

वेट लॉस में मददगार

यदि आप वजन घटाने की सोच रहे हैं तो दाल-चावल बेस्ट ऑप्शन है. इसमें मौजूद प्रोटीन, फाइबर खाने के बाद अनहेल्दी फूड्स की क्रेविंग नहीं होती है, इसके साथ ही यह मेटाबॉलिज़्म को भी कम करता है, इससे वेट लॉस में मदद मिलती है.

Advertisement

अलग-अलग वैराइटी से बनाएं

दाल चावल बनाने के लिए और टेस्ट बदलने के लिए आप दालों के कई प्रकार का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो अरहर-तुअर, दाल मखनी से लेकर दाल तड़का तक बना सकती हैं, ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

Advertisement

पेट के लिए

दाल चावल पाचन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में सहायक है. रात के समय इसका सेवन करने से पेट अच्छा रहता है. ये लाइट मील आपके पेट में जलन, एसिडिटी आदि को कम करके पाचन क्रिया को दुरुस्त करता है.

Advertisement

प्रोटीन की कमी दूर करने में

दाल चावल प्रोटीन का अच्छा सोर्स कहा जाता है, इसका सेवन करने से जरूरी अमीनो एसिड की कमी पूरी होती हैं. ये ओवर ऑल हेल्थ और मसल्स के लिए भी काफी फायदेमंद होता है.

चुटकियों में पकाएं

दाल चावल जल्दी से और आसानी से बनने वाला डिनर होता है, इसे आप आसानी से बना सकते हैं. इसे बनाने में बस 15-20 मिनट का समय लगता है और मेहनत भी नहीं लगती है.

यह भी पढ़ें: Benefits of Litchi: गर्मियों के लिए बेस्ट है Litchi, फायदे जानेंगे तो हो जाएगी आपकी फेवरेट...

(Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)