Water Chestnut: सर्दियों के मौसम में खाएं उबले हुए सिंगाड़े, इसके फायदे जानकर रह जाएंगे दंग

Boiled Water Chestnuts Benefit: आप इस बात को जानकर हैरान हो जाएंगे की सिंघाड़े में कई ऐसे गुण छुपे होते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद ही फायदेमंद साबित होते हैं खासकर उबाल सिंघाड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Health Benefits of Water Chestnut: सिंघाड़ा (Chestnut) एक ऐसा फल है, जो हमें सिर्फ सर्दियों में ही बाजारों में मिलता है. सिंघाड़ा एक ऐसा फल भी है, जिसे हमारे घरों में बहुत कम खाया जाता है. लेकिन आप इस बात को जानकर हैरान हो जाएंगे कि सिंघाड़े में कई ऐसे गुण छुपे हुए हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद ही फायदेमंद (Benefit) हैं. खासकर उबला हुआ सिंघाड़ा स्वास्थ का खजाना है. 

उबला हुआ सिंघाड़ा (Boiled Water Chestnuts) खाने से कई तरह के लाभ मिलते हैं, उबले हुए सिंघाड़े में विटामिन (Vitamin) और मिनरल्स (Minrels) भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर की कई आवश्यकताओं को पूरा करने में मददगार होते हैं. वहीं, सिंघाड़ा कई बीमारियों के खिलाफ प्रति रक्षक (Protecter) के रूप में काम आता है. चलिए, जानते हैं कि उबले हुए सिंघाड़े खाने से क्या फायदे होते हैं.

सिंघाड़ा खाने के फायदे

अस्थमा के मरीजों के लिए हैं फायदेमंद 

अस्थमा एक ऐसी समस्या है, जिसके मरीजों को सांस लेने में बहुत ज्यादा तकलीफ होती है. इस बीमारी में उनके फेफड़ों के रास्ते भी सिकुड़ जाते हैं. जिससे अस्थमा के मरीज को सांस लेने में मुश्किल होने लगती है. ऐसी स्थिति में डॉक्टर अस्थमा के मरीजों को सिंघाड़े का सेवन करने की सलाह देते हैं, क्योंकि इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण अस्थमा के मरीजों के लिए मददगार साबित होते हैं. सिंघाड़े में विटामिन सी भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो चेहरे की चमक को बढ़ाने का काम करता है. 

ये भी पढ़े : Guava Benifit : अपने बढ़ते वजन से हो गए हैं परेशान, तो आज से ही ये देशी फल खाना कर दें शुरू

Advertisement

हाई बीपी कंट्रोल करने में करता है मदद

रोजाना उबले हुए सिंघाड़े खाने से मरीजों में बढ़ा हुआ रक्तचाप कंट्रोल में रहता है. दरअसल, उबले हुए सिंघाड़े में कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं, जो बीपी को कम करने में मदद करते हैं.

वेट लॉस्ट करने में भी करता है मदद 

जिनका वजन बढ़ा हुआ है, उन्हें उबले हुए सिंघाड़ा खाना चाहिए, यह उनके लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. सिंघाड़े में गैलरी बहुत कम होती है और फाइबर बहुत ज्यादा होता है, जो आपके पेट को दिनभर भरा हुआ रख सकता है, जिससे भूख कम लगती है. इसके साथ ही सिंघाड़े में पानी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. 

Advertisement

सिंघाड़े के सेवन से हड्डियां भी होती है मजबूत 

हड्डियों को मजबूत करने के लिए कैल्शियम की आवश्यकता होती है और सिंघाड़े में कैल्शियम अच्छी मात्रा में पाया जाता है. रोजाना सिंघाड़े खाने से शरीर में कैल्शियम की मात्रा बढ़ती है और हड्डियां मजबूत होती है.

ये भी पढ़े :Solo travel tips : पहली बार अकेले ट्रैवल करने का बना रहे हैं प्लान, तो आजमाएं ये टिप्स

Advertisement